भागलपुर: छपरा शरा’बकांड के बाद से बिहार में श’राब त’स्करों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। लेकिन इसके बावजूद पुलिस का खौफ त’स्करों में नहीं दिख रहा है। पुलिस टीम पर हम’ला करने से भी गुरेज नहीं कर रहे।
भागलपुर में सन्हौला मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान श’राब त’स्करों ने पुलिस टीम को कुच’लने का प्रयास किया। जिसमें पुलिस के जवान बाल-बाल बच गए। जिसके बाद पुलिस टीम ने पीछा किया लेकिन शरा’ब त’स्कर गाड़ी छोड़कर फ’रार हो गए।
पुलिसकर्मियों को कु’चलने की कोशिश
घट’ना उस वक्त की है जब जगदीशपुर पुलिस शनिवार की सुबह सन्हौला मौड़ पर वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी एक कार आती दिखी। जिसे पुलिस ने रोकने का इशारा किया लेकिन कार सवार ने गाड़ी रोकने के बजाय पुलिसवालों पर ही कार चढ़ा दिया। हालांकि पुलिसकर्मी कार की चपे’ट में नहीं आए। और फिर कार का पीछा किया। लेकिन शरा’ब त’स्कर कार छोड़कर फ’रार हो गए। पुलिस ने कार से 430 बोतल विदेशी शरा’ब ब’रामद की है।
गाड़ियां की बरा’मद, विदेशी शरा’ब की खेप ज’ब्त
चेकिंग कर रहे एसआई कृष्ण कुमार राय श’राब तस्क’रों के भागने की सूचना तत्काल थानेदार अमित कुमार को दी। थानेदार गश्ती में थे। उन्होंने एसआई अजय कुमार के साथ वाहनों का पीछा किया। बाइपास थाना से कुछ पहले कार सवार त’स्कर कार खड़ी कर भागने में सफल रहा। जबकि बाइपास थाना इलाके में स्कार्पियो भागने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गई। चालक भागने में सफल रहा।
सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि श’राब की अवै’ध त’स्करी को लेकर चेकिंग हो रही थी। इसी दौरान दोनों वाहन पकड़े गए हैं। शरा’ब त’स्करों के बारे में पता लगाया जा रहा है। श’राब त’स्करों के फारवर्ड और बैकवर्ड लिंकेज पुलिस पता कर रही है।

Be First to Comment