बिहार में खगड़िया-समस्तीपुर रेलखंड के पहरजा हॉल्ट पर मंगलवार की दोपहर सहरसा-समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन ब’र्निंग ट्रेन होने से बची।
मिली जानकारी के अनुसार खगड़िया- पहरजा हॉल्ट पर ट्रेन 12.39 बजे खड़ी थी। इसी बीच रेलवेकर्मी ने देखा कि ट्रेन के डॉग बॉक्स में आ’ग लगी है। जिसकी सूचना गार्ड को दी गई।
आनन फानन में रेलकर्मी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। सब ने मिलकर मशक्कत कर डॉग बॉक्स में लगी आग को बुझाया । उसके बाद दोपहर 2 बजकर 25 मिनट पर ट्रेन को आगे के लिये रवाना किया गया। लगभग डेढ़ घंटे तक खगड़िया- पहरजा हॉल्ट पर ट्रेन रुकी रही।
घट’ना में किसी तरह की जान माल को नुकसान नहीं हुआ। इधर सूचना पर खगड़िया आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार राम पहुंचकर घट’ना का जायजा लिया। उन्होंने कहा रेलकर्मियों द्वारा तकनीकी गड़बड़ी दूर कर ट्रेन रवाना कर दिया गया।

Be First to Comment