बिहार में पहले चरण के निकाय चुनाव ने कई नेताओं को सच का सामना करा दिया है। एक तरफ जहां मुजफ्फरपुर से बीजेपी के सांसद अजय निषाद की पत्नी रमा निषाद को निकाय चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है।
वहीं दूसरी तरफ बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम की मां कलावती देवी भी निकाय चुनाव हार गई हैं, जबकि मंत्री के भाई लक्ष्मण राम के बेटे अनिल कुमार की पत्नी राजनंदनी मुख्य पार्षद की सीट पर पीछे चल रही हैं।
बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम की मां कलावती देवी छपरा के दिघवारा नगर पंचायत के वार्ड संख्या 7 से वार्ड पार्षद के तौर पर अपनी किस्मत आजमा रही थीं।
मंत्री सुरेंद्र राम की मां कलावती देवी को मुनेश्वर पासवान ने 139 वोट से हरा कदिया है। कलावती देवी को जहां 238 वोट मिले थे, वहीं मुनेश्वर पासवान 377 वोट पाकर 139 वोट से चुनाव जीत गए। वहीं मंत्री के भतीजे अनिल कुमार की पत्नी राजनंदनी मुख्य पार्षद की सीट पर पीछे चल रही हैं।
उधर, मुजफ्फरपुर से बीजेपी के सांसद अजय निषाद की पत्नी रमा निषाद निकाय चुनाव में हार गई हैं। रमा निषाद हाजीपुर नगर परिषद से चुनाव मैदान में उतरी थी लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। वार्ड नंबर 1 से जोशना कुमारी ने उन्हें 53 वोट से हरा दिया है। बहरहाल, पहले चरण के चुनावी नतीजों ने अबतक राजनीत के दो बड़े धूरंधरों को धूल चटा दिया है।
Be First to Comment