पटना: भारत ने 21 साल बाद ‘मिसेज वर्ल्ड’ का ताज अपने सिर पर सजा लिया है। ये खिताब भारत की सुंदरी सरगम कौशल ने अपने नाम किया है। लास वेगास में आयोजित हुआ ‘मिसेज वर्ल्ड 2022’ पीजेंट में सरगम कौशल ने 63 देशों से आईं खूबसूरत हसीनाओं को पीछे छोड़ते हुए ये खिताब जीता है। उनकी इस जीत के साथ ही भारत का सिर फक्र से ऊंचा हो गया है। भारतीयों के लिए 21 साल बाद ‘मिसेज वर्ल्ड’ का खिताब जीतना एक गर्व की बात है।
‘मिसेज वर्ल्ड 2022’ बनीं सरगम कौशल
बता दें कि ‘मिसेज वर्ल्ड 2022’ सरगम कौशल जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हैं. इंगलिश लिटरेचर में उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन किया है. इसके अलावा बतौर टीचर विशाखापट्टनम के एक स्कूल में भी उन्होंने काम किया है. एक्ट्रेस ने बाद में टीचर के प्रोफेशन को छोड़ मॉडलिंग की दुनिया में अपना कदम रखा था।
भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट कमांडर आदित्य मनोहर शर्मा से उन्होंने शादी की है. बता दें कि भारत में लंबे इंतजार के बाद ‘मिसेज वर्ल्ड’ का खिताब आया है. डॉ अदिति गोवित्रीकर (Dr Aditi Govitrikar) ने 21 साल पहले 2001 में इसका ताज अपने सिर सजाया था. इस साल ‘मिसेज वर्ल्ड 2022’ की वो जज के रूप में नजर आईं थीं।
Be First to Comment