Press "Enter" to skip to content

‘जो पिएगा वो म’रेगा’ वाले बयान पर सुशील मोदी का तीखा प्रहार, कहा- ‘जो पलटी मारेगा वो राज करेगा’

पटना: बिहार में जह’रीली श’राब के कारण छपरा में अबतक 70 से अधिक लोगों की मौ’त हो चुकी है।  इस घ’टना को लेकर बिहार में विपक्ष में बैठी पार्टी भाजपा लगातार सीएम नीतीश कुमार पर हम’लावर है। भाजपा द्वारा छपरा कां’ड में मृ’तक के परिजनों को मुयाबजा दिलवाने की मांग कर रहे हैं।

Sushil Kumar Modi Statement On Nitish Kumar Says 'Jo Piyega Wo Marega To  Kya Jo Paltega Sarkar Chalayega' On Bihar Hooch Tragedy | Bihar POlitics:  'जो पिएगा मरेगा तो क्या जो पलटी

इसके साथ ही इस मामले में खुद सीएम के बयान ‘ जो पिएगा जो मरे’गा ‘ को लेकर भी तरह- तरह बातें कही जा रही है। इसी कड़ी में अब बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने नीतीश पर तीखा तंज कसा है।

भाजपा के राज्यसभा सांसद ने कहा कि, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कह रहे हैं कि ‘जो पिएगा वो म’रेगा’ तो उनसे पूछना हैं कि क्या ‘जो पलटी मारेगा वो राज करेगा’। इसके आलावा उन्होंने एक ट्वीट को शेयर भी किया है जिसमें कहा गया है कि, पहले मौ’त पर हंसो, फिर कहो शो’क नहीं मनाऊंगा और परिवारों के नुकसान की भरपाई नहीं करूंगा।

सुशील कुमार मोदी ने कहा कि, बिहार के मुख्यमंत्री को यह सोचना चाहिए कि, वो कौन थे जो नकली शरा’ब लेकर आए ? क्या इसकी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री की नहीं ? मुआवजा क्यों नहीं देंगे।  कम से कम इतना तो समझना चाहिए की छपरा के लोग गरीब लोग हैं, इसलिए कम से कम थोड़ी संवेदना तो दिखाएं। इन गरीबों को थोड़ी मदद मिल जाएगी तो उनका क्या चला जाएगा। सुमो ने कहा कि,आप श’राब बनाने वाले को एक करोड़ रुपया दे रहे हैं और मरने वालों को मुआवजा नहीं दे रहे हैं।

बता दें कि, भाजपा नेता आज छपरा जा रहे हैं,वहां पी’ड़ित परिवार के लोगों से मिलेंगे। यहां वो पी’ड़ित परिवार के लोगों से बातचीत करेंगे और उनको  आश्वासन देंगे की उनको मुआवजा मिले।  बता दें कि छपरा में बस जह’रीली श’राब से मौ’त की संख्या 75 पहुंच गई है। इसके अलावा सीवान, बेगूसराय में भी मौ’त की खबरें सामने आई है। विपक्ष लगातार नीतीश कुमार पर हम’लावर है। हालांकि, सीपीएम महागठबंधन के नेता जीतन राम मांझी ने भी मुख्यमंत्री नीतीश को मुआवजा देने का आग्रह किया है।

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *