बेगूसराय: घट’ना बेगूसराय की हैं जहां, सुबह-सवेरे बद’माशों ने पान दुकानदार की गो’ली मा’रकर ह’त्या कर दी। घट’ना लोहिया नगर गुमटी के पास की है। एनएच 31 के किनारे इस घ’टना को अंजाम दिया गया। दुकानदार ने जब उधार में सिगरेट देने से मना किया तो बद’माशों ने गो’ली मा’रकर उसकी ह’त्या कर दी। घट’ना की जानकारी मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
वहीं, घट’नास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में ई-रिक्शा पर लोड कर उसे सदर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मृ’त घोषित कर दिया।
मृ’तक की पहचान सहरसा जिला के बरियारपुर भौरा के रहने वाले डोमी यादव दिलखुश कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि एनएच 31 के किनारे एक गुमटी में दिलखुश कुमार पान की दुकान और अवै’ध तरीके से गां’जा की बिक्री करता था।
मिली जानकारी के अनुसार, दिलखुश कुमार अपने मालिक तेघरा के रहने वाले आदित्य कुमार का स्टाफ के तौर पर दुकान चलाता था। वह बचपन से ही अपने मालिक के यहां रहता था। फिलहाल नगर थाना की पुलिस घट’नास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच में जुटी है। वहीं मृ’तक का श’व सदर अस्पताल में रखा गया है। दूकान के मालिक ने बताया कि कुछ दिनों से दूकान हटाने के लिए लगातार धम’की भी दी जा रही थी इसी को लेकर उसके कर्मी को गो’ली मा’रकर ह’त्या की गई है।

Be First to Comment