Press "Enter" to skip to content

बिहार में शरा’बबंदी बना मजाक? महाबोधि मंदिर परिसर से श’राब की बोतलें, पुलिसकर्मी के बैग से भी वाइ’न बरामद

गया:  बिहार में पूर्ण श’राबबंदी है इसके बावजूद शरा’बी अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। श’राबबंदी वाले राज्य में श’राब की खाली बोतलें ब’रामद की गयी है। गया के महाबोधि मंदिर परिसर से शरा’ब की आधा दर्जन खाली बोतलें मिली है।

Liquor ban in Bihar Whiskey bottle found from Bodhgaya Mahabodhi Temple  Complex Liquor recovered from policeman bag - बिहार में शराबबंदी बना मजाक ? महाबोधि  मंदिर परिसर से व्हिस्की बोतल ...

महाबोधि मंदिर में हाईटेक सुरक्षा व्यवस्था रहती है इसके बावजूद यहां श’राब की खाली बोतलें मिलने से हर कोई हैरान है। ये तस्वीरें अब वायरल हो रही है। गया एसएसपी हरप्रीत कौर के नेतृत्व में जब पूरे परिसर की तलाशी ली गयी तब श’राब की खाली बोतलें झाड़ी से बराम’द किया गया।

यही नहीं एक पुलिसकर्मी के बैग से भी श’राब बरामद किया गया। महाबोधि मंदिर की सुरक्षा का जिम्मा बीएमपी के हाथों में है। यही कारण है कि यहां आने वाले हरेक व्यक्ति को सघन तलाशी से गुजरना पड़ता है। स्कैनर से हरेक बैग की जांच की जाती है। इसके अलावे वॉच टावर और सीसीटीवी से निगरानी रखी जाती है।

इसके बावजूद महाबोधि मंदिर परिसर खाली श’राब की बोतलें मिलना सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा करता है। यहां 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी की तैनाती है। जिस जगह पर खाली श’राब की बोतलें मिली है उसे चिन्हित कर जांच शुरू कर दी गयी है।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from GAYAMore posts in GAYA »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *