बेगूसराय: बेगूसराय में एक बार फिर तेज र’फ्तार का क’हर देखने को मिला. जहां तेज र’फ्तार अज्ञात वाहन ने पति और पत्नी को कु’चल दिया. जिससे पति की मौके पर ही मौ’त हो गई. जबकि पत्नी गं’भीर रूप से घा’यल हो गई. जिसका अस्पताल में इलाज जारी है. इस घट’ना के बाद परिजनों में कोह’राम मच गया. घ’टना जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र की है.
अज्ञात वाहन ने पति और पत्नी को कु’चला
बता दें कि कि भगवानपुर थाना क्षेत्र के रसलपुर पंचायत अंतर्गत राज चौक दहिया के समीप बुधवार की अहले सुबह सड़क हा’दसे में पति की मौ’त हो गई. जबकि पत्नी गं’भीर रूप से घा’यल हो गई.
वहीं मृ’तक की पहचान रसलपुर वार्ड 13 निवासी वीरेंद्र चौधरी के 50 वर्षीय पुत्र संजय चौधरी के रूप में की गई है. जबकि गं’भीर रूप से घा’यल महिला की पहचान पीएचसी भगवानपुर में कार्यरत गुड्डी देवी के रूप में हुई है. गंभी’र रूप से घाय’ल महिला पीएचसी भगवानपुर से कार्य कर अपने पति के साथ रसलपुर घर जा रही थी. इसी दौरान अज्ञात वाहन की च’पेट में आने से दोनों गं’भीर रूप से घा’यल हो गई.
श’व को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
दोनों घा’यलों को इलाज के लिए बेगूसराय ले जाया गया जहां रास्ते में ही संजय चौधरी ने अपना द’म तो’ड़ दिया. वहीं उनकी पत्नी बेगूसराय स्थित एक निजी हॉस्पिटल में इलाजरत है. जहां उनकी भी स्थिति गं’भीर बताई जा रही है. मृ’तक अपने पीछे 1 पुत्र मोती कुमार पुत्री मोनी कुमारी सहित अपने बूढ़े मां बाप को अकेला छोड़कर चल बसे. जिससे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
वहीं घट’ना के बाद पूरे गांव में मातम छाया हुआ है. घट’ना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे भगवानपुर थाना के एएसआई अजय कुमार राय एवं शैलेंद्र प्रसाद यादव रसलपुर पहुंचकर श’व को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर हॉस्पिटल बेगूसराय भेज दिया. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Be First to Comment