सीतामढ़ी: सीतामढ़ी में एक 22 वर्षीय युवक की स्कूल बस की चपे’ट में आने से मौ’त हो गई। घट’ना सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर मुख्य एनएच के रुन्नीसैदपुर की है।
जहां मंगलवार को सड़क किनारे बस के इंतजार में खड़े एक युवक को स्कूली बस ने ठो’कर मा’र दी। इससे उसकी घट’नास्थल पर ही द’र्दनाक मौ’त हो गई। घट’ना के बाद आ’रोपी चालक बस लेकर फरा’र हो गया। वहीं, सूचना के बाद स्थानीय ग्रामीण सैकड़ों की संख्या में जुट गए। वहीं, इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दिया।
बस पकड़ने के लिए खड़ा था मृ’तक
मृ’तक की पहचान रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के रैन विष्णु गांव निवासी वीरेंद्र शर्मा के पुत्र प्रेम शर्मा के रूप में की गई है। प्रेम अपने घर से मुजफ्फरपुर के लिए जा रहा था। इसी दौरान वह रैन विष्णु के पास बस पकड़ने के लिए खड़ा था। इतने में एक स्कूल बस आया और प्रेम को रौं’दते हुए फरार हो गया।
इसके कारण उसकी घ’टनास्थल पर ही मौ’त हो गई। घट’ना की सूचना पर रुन्नीसैदपुर थाना पुलिस घट’नास्थल पहुंची। जहां स्थानीय लोगों को समझा-बुझाकर श’व को पोस्टमाॅर्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया है।

Be First to Comment