Press "Enter" to skip to content

बिहार: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार को मा’री ट’क्कर, 2 युवक की मौ’त, एक घा’यल

रोहतास: बिहार में रफ्तार का कह’र जारी है।  राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरात हो जिस दिन सड़क हाद’से में जा’न जाने की खबर सामने न आती हो।  इसी कड़ी में अब एक मामला बिहार के रोहतास से सामने आया हैं।  यहां अनियंत्रित तेज र’फ्तार एक ट्रैक्टर के रौं’दने से स्कूटी सवार 2 छात्रों की मौ’त हो गई। जबकि एक घा’यल का इलाज जारी है।

road accident violent collision between bus and trailer coming from  jharkhand to bihar 15 people injured critical condition rdy | झारखंड से  बिहार आ रही बस और ट्रेलर में जोरदार टक्कर, 15

बताया जा रहा है कि, स्कूटी सवार युवक परीक्षा देने हेतु ट्रेन में सवार होने सासाराम रेलवे स्टेशन जा रहा था , उसी समय रोहतास जिले के बेदा मोड़ के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर के स्कूटी सवार को धक्का मा’र दिया। जिसके बाद 2 छात्रों की मौ’त मौके पर हो गई। जबकि एक घा’यल छात्र का इलाज जारी है। वहीं, इस घट’ना के बाद आक्रो’शित लोगों ने पुरानी जीटी रोड सासाराम को घंटो देर तक जाम कर दिया। जिससे आवागमन बाधित रहा।

इस घ’टना के बाद सूचना पर पहुंची सासाराम मुफ्फसिल थाना के पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया।इसके साथ ही सासाराम मुफस्सिल थाना के एसआई राकेश कुमार सिंह ने बताया कि धान लोड ट्रैक्टर ने बाइक सवार छात्रों को ट’क्कर मा’र दिया जिससे 2 छात्रों की मौ’त घट’नास्थल पर हो गई जबकि एक घा’यल छात्र को अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है।

इधर, स्थानीय लोगों ने बताया कि धान लोड एक ट्रैक्टर तेज र’फ्तार से जा रहा था जहां वेदा मोड़ के पास स्कूटी सवार तीन छात्रों को ट्रैक्ट’र ने रौं’दते हुए भागने की कोशिश किया। लेकिन तेज र’फ्तार के कारण ट्रैक्टर वही पलट गया। जिससे घंटो उक्त सड़क आवागमन बाधित रहा। मुफस्सिल थाना सासाराम एसआई राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस का अगली कार्रवाई जारी है। मृ’तक छात्र करूप गांव के बताए गए हैं।

Share This Article
More from ACCIDENTMore posts in ACCIDENT »
More from ROHTASMore posts in ROHTAS »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *