Press "Enter" to skip to content

सीएम नीतीश पर फिर भड़के सुधाकर सिंह, गन्ना किसानों की अनदेखी का लगाया आ’रोप

सीतामढ़ी: पूर्व कृषि मंत्री और आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि सरकार किसानों के लिए कृषि रोड मैप बनाती है, जिसमें कृषि शब्द गायब हो जाता है और सिर्फ रोडमैप रह जाता है।

CM Nitish asked Sudhaker Singh not to make controversial statements

सरकार सिर्फ सड़कों की खेती करती है। वहीं, चीनी मिल को चालू कराने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा सत्र में मैं सवाल रखूंगा। उन्होंने कहा कि मैंने किसानों के सवाल पर ही इस्तीफा दे दिया था और हमेशा ये लड़ाई जारी रखूंगा।

सुधाकर सिंह ने कहा कि कृषि पर सरकार ने 4 हजार करोड़ की बजट बनाई है, जबकि किसानों से सरकार डेढ़ लाख करोड़ रुपए कर के माध्यम से वसूल करती है। किसान बदहाल है। उन्होंने कहा कि बिहार के अन्य चीनी मिलों के अपेक्षा रीगा चीनी मिल को ज्यादा घाटा कैसे लगा यह जांच का विषय है जबकि बिहार में कोई भी चीनी मिल घाटे पर नहीं चल रही है। सभी चीनी मिल लाभ पर ही चल रही है।

बता दें, कार्यक्रम की अध्यक्षता आनंद बिहारी सिंह ने की थी। उन्होंने कहा कि चीनी मिल के बंद होने का सबसे बड़ा कारण मिल मालिक ओम प्रकाश धानुका हैं, जो किसानों का 70 करोड़ बैंक लिमिट के नाम पर किसानों का 40 करोड़ रुपया लेकर फ’रार हो गया है। आज किसान और मजदूर परेशान हैं। चीनी मिल चालू कराने जैसे फ’र्जी आंदोलन की आड़ में अपने संपत्ति को बेचने के चक्कर में लगा हुआ है। किसानों के बकाए भुगतान की चिंता किसी को नहीं है।

 

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from SITAMARHIMore posts in SITAMARHI »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *