Press "Enter" to skip to content

तेज रफ़्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार दो युवकों को कु’चला, एक की मौ’त, दूसरा गंभी’र रूप से घा’यल

सीवान : बिहार  में रफ़्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य के अंदर आए दिन कहीं ने कहीं से गलत तरीके से वाहन चलाने के कारण सड़क दुर्घ’टना में कोई न कोई शि’कार हो रहा है। इसी कड़ी में अब एक मामला बिहार के सीवान से सामने आया है। यहां  एक तेज र’फ़्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार दो लोगों को कु’चल दिया। जिसमें एक की मौ’त मौके पर ही हो गई।

एक युवक की मौके पर मौत, दूसरा गंभीर हालत में PMCH पटना रेफर | Scorpio  crushed two bike riders in Siwan, One youth died on the spot, the other was  referred to

मिली जानकारी के अनुसार, यह घ’टना सीवान में सीवान–पटना मुख्य मार्ग पर स्थित महाराजगंज थाना क्षेत्र के अफराद मोड़ के समीप की है। जिसमें  बेकाबू स्कॉर्पियो ने बाइक सवार दो लोगों को कु’चल दिया। इस हा’दसे में बाइक सवार युवक की द’र्दनाक मौ’त हो गई है।

जबकि दूसरे की स्थिति गं’भीर होने के बाद डॉक्टरों ने उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। इस घ’टना में मृ’तक की पहचान महाराजगंज थाना क्षेत्र के बलिया पोखरा गांव निवासी धनंजय पांडे का 30 वर्षीय पुत्र प्रिंस पांडे के रूप में हुई है, जबकि घायल की पहचान गांव के ही अखिलेश मिश्रा का 25 वर्षीय पुत्र साहिल मिश्रा के रूप में हुई है।

बताया जाता है कि,दोनों बाइक सवार युवक एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान जैसे ही ये लोग अफराध मोड़ के समीप पहुंचे तभी तेज र’फ्तार में आ रही बेकाबू स्कॉर्पियो ने उन दोनों को कु’चलते हुए मौके से फ’रार हो गया। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों द्वारा दोनों को आनन- फानन में इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्रिंस पांडे को मृ’त घोषित कर दिया।

इधर, इस घ’टना की सुचना मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच हुआ है। वहीं, सुचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृ’तक के श’व को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस द्वारा बताया गया है कि, उन्हें स्थानीय लोगों द्वारा इस घ’टना के बारे में जानकारी मिली है। बताया जा रहा है कि, इस घट’ना के बाद तेज र’फ्तार स्कॉर्पियो मौके से फरार हो गए।

Share This Article
More from ACCIDENTMore posts in ACCIDENT »
More from SIWANMore posts in SIWAN »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *