Press "Enter" to skip to content

बिहार में कुत्तों का आ’तंक: कुत्तों ने नों’च – नों’च कर महिला को मा’र डाला, ग्रामीणों में आ’क्रोश

बिहार के बेगूसराय से एक अजीबो- गरीब मामला सामने आया है। यहां एक कुत्ते ने महिला की ह’त्या कर डाली है। बताया जा रहा है महिला पर कुत्तों की झुं’ड ने हम’ला बोल दिया और इससे महिला की मौ’त हो गई।

बिहार के ये आदमखोर कुत्‍ते: महिला को नोच-नोचकर मार डाला, पुरुष ने पेड़ पर  चढ़ बचाई जान; एक महीने में तीसरी घटना - Man eater Dogs of Bihar: Dogs  attacked and killed

दरअसल, बिहार के बेगूसराय जिले में एक बार फिर कुत्तों का झुंड ने एक महिला पर हम’ला बोलकर उसे नो’च -नों’च कर खा लिया। जिससे उसकी मौके पर ही द’र्दनाक मौ’त हो गई। यह घट’ना बछवारा थाना क्षेत्र के कादराबाद पंचायत के बहियार की बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि, कदराबाद पंचायत के वार्ड नंबर 2 निवासी कारी साह की पत्नी शांति देवी अपने घर से बाहर पालतू पशु के लिए चारा लेने गई थी तभी कुत्तों का झुंड ने उन पर हम’ला कर दिया । इस ह’मले में कुत्तों द्वारा नो’चने से महिला की द’र्दनाक मौ’त घट’नास्थल पर ही हो गई।

इधर, इस घ’टना के बाद स्थानीय लोगों में प्रशासन के खिलाफ काफी नाराजगी है। उनका कहना है कि, इससे पहले भी गांव में कुत्तों की झुंड ने दो महिलाओं को नों’च -नों’च कर मौ’त के घाट उतार दिया था। अब यह घट’ना सामने आई है। उनका कहना है कि, प्रशासन के द्वारा आवारा कुत्तों पर लगाम लगाने के लिए किसी भी स्तर पर कोई प्रयास नहीं किया गया।

जबकि,पिछले 1 वर्षों में बछवारा प्रखंड के कई इलाकों में आवारा कुत्तों का आतं’क बढ़ता ही जा रहा है अब तक 4 से ज्यादा लोगों की जा’न कुत्तों के नौ’चनें से हो गई है। जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग कुत्तों के नो’चने से गं’भीर रूप से घा’यल भी हुए हैं। फिलहाल बछवारा थाना पुलिस मौके पर पहुंच आक्रो’शित लोगों को समझाकर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।

Share This Article
More from BEGUSARAIMore posts in BEGUSARAI »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *