Press "Enter" to skip to content

गोपालगंज में पूर्व विधायक ने मांगी लालू यादव के सफल ऑपरेशन व स्वस्थ्य जीवन की दुआ

गोपालगंज: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का सिंगापूर में हो रहे किडनी ट्रांसप्लांट के सफल ऑपरेशन व जल्द स्वस्थ्यय होने की कामना को लेकर आज राजद के पूर्व विधायक समेत राजद नेताओ ने मजार पर चादरपोशी कर अल्लाह से दुआ मांगी। साथ ही लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी द्वारा दिये गए किडनी को लेकर आचार्य के सलामती और लंबी उम्र की दुआ की।

गोपालगंज में पूर्व विधायक ने मांगी सफल ऑपरेशन व स्वस्थ्य जीवन की दुआ |  Former MLA in Gopalganj prayed for successful operation and healthy life -  Dainik Bhaskar

दरअसल राजद सुप्रिमो लालू प्रसाद यादव के लिए जगह जगह पूजा पाठ हवन का दौर शुरू हो चुका है वही गोपालगंज जिले के जिला मुख्यालय शहर के दरगाह शरीफ स्थित पीर मुबारक साहब के मजार पर सोमवार को राजद के प्रदेश महासचिव व पूर्व विधायक रेयाजुल हक राजू व राजद के प्रधान महासचिव इम्तेयाज़ अली भुट्टो ने चादरपोशी कर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के किडनी ट्रांसप्लांट के सफल होने के साथ ही उनके तथा उनको किडनी दे रही उनकी पुत्री रोहणी आचार्य के सलामती और लंबी उम्र की दुआ की।

साथ ही कार्यकर्ताओं द्वारा व उनके समर्थकों ने भी उनके जल्द स्वास्थ्य होने की प्रार्थना की। इस दौरान दर्जनों राजद कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में दरगाह शरीफ के मौलाना नसीमुल हक ने लालू यादव की सलामती के लिए विशेष दुआ की। इस दौरान रेयाजुल हक राजू ने कहा कि उनकी सेहत को लेकर देश का हर वर्ग चिंतित है, देश के लाखों लोगों और उनके समर्थकों की दुआ लालू यादव के साथ है। बहुत जल्द ही उनका स्वास्थ्य ठीक होगा और वो पूर्व की तरह हमलोगों के बीच होंगे।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *