Press "Enter" to skip to content

बिहार: थाना प्रभारी को रि’श्वत मांगना पड़ गया भारी, एसपी ने किया सस्पेंड

गोपालगंज: बिहार में भ्र’ष्टाचार पर लगाम लगाने की हर संभव कोशिश की जा रही है। मामला गोपालगंज का है, जहां माधोपुर थाना प्रभारी को जमीनी मामले में खर्चा पानी मांगना भारी पड़ गया। वीडियो सामने आने के बाद एसपी ने थाना प्रभारी कामेश्वर यादव को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

sho prashant kumar suspended in gopalganj sp anand kumar took action asj |  गोपालगंज में थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सस्पेंड, लूट की बढ़ती घटनाओं के बाद  एसपी आनंद कुमार ने लिया ...

 

बताया जा रहा है कि यह वीडियो 3 महीना पुराना है। दरअसल बरौली के माधोपुर की रहने वाली एक महिला ने जमीनी विवाद को लेकर माधोपुर ओपी प्रभारी कामेश्वर प्रसाद यादव से मदद की गुहार लगाई थी। इसी गुहार के बाद ओपी प्रभारी ने रिश्वत मांगना शुरू कर दिया था, जिसके बाद महिला को घुस देने पड़े थे। अब यह वीडियो सारण डीआईजी को भेजकर जांच के बाद करवाई के लिए भेजा गया था।

सारण डीआईजी के आदेश पर एसपी ने ओपी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। एसपी आनंद कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। बता दें कि बिहार से इस तरह का ये पहला मामला नहीं है बल्कि ऐसे कई मामले सामने आते हैं, जिसके लिए भ्र’ष्टाचारियों को अपनी नौकरी तक गवानी पड़ती है। इसके बावजूद घू’सखोरी के मामले सामने आ रहे हैं।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *