Press "Enter" to skip to content

आरा मंडल कारा में पुलिस की रे’ड: मोबाइल, कैंची और सिमकार्ड ब’रामद

आरा: आरा मंडल कारा में ताबड़तोड़ छापेमारी हुई है। पांच घंटे तक जेल में ये छा’पेमारी चली। इसमें डीएम, एसपी, एएसपी, एसडीओ, डीएसपी समेत कई आलाधिकारी मौजूद रहे। रेड के वक्त सभी वार्डों की सघन जांच की गई।

आरा में विचाराधीन कैदी की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा, लगाए ये आरोप -  arrah jail undertrial prisoner death sadar hospital family members mithun  murder case ntc - AajTak

छापेमारी के दौरान जेल से आठ मोबाइल, पांच सिमकार्ड, चार मोबाइल चार्जर, एक कैची समेत कई तरह के आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं।

घ’टना से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक़, पुलिस को सूचना मिली थी कि जेल में कुछ आपत्तिजनक सामान मौजूद है। इसके बाद बिना देरी किए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी।

रेड के दौरान कैदियों के बीच ह’ड़कंप मच गया। पांच घंटे की छापेमारी में पुलिस ने जेल से कई आप’त्तिजनक सामान बरामद किया है, जिसमें मोबाइल, सिमकार्ड चार्जर और कैंची बरामद है।

बता दें, सुबह 6 बजे से पुलिस की ये छापे’मारी चल रही है। कई सामान बरामद होने के बाद अब एफआईआर दर्ज की जा रही है। वहीं, पुलिस कई लोगों से पूछताछ भी कर रही है। भोजपुर डीएम राज कुमार ने कहा है कि इस तरह की छापेमारी आगे भी जारी रहेगी।

Share This Article
More from ARRAHMore posts in ARRAH »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *