बिहार में श’राबबंदी लागू होने के बावजूद कानून की लगातार धज्जियां उड़ाई जा रही है। इसमें सरकारी कर्मचारियों के भी नाम सामने आते हैं। इसी कड़ी में अब बेतिया के अस्पताल का एक कर्मी को शरा’ब के न’शे में दूसरी बार गि’रफ्तार किया गया है। एक ही सप्ताह में यह दूसरा मौका है जब वह न’शे में पकड़ा गया है। पकड़े जाने के बाद वह पुलिसकर्मी के पैर पकड़कर गिड़गिड़ाने लगा…उसने गुहार लगाते हुए कहा ‘ना ना माफ कर दीं, हमर मेहरारू वास्ते।’
मामला बेतिया जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र का है, जहां अनुमंडल अस्पताल में कार्यरत चतुर्थवर्गीय कर्मी को पुलिस ने न’शे में गिर’फ्तार किया है। कर्मी न’शे की हालात में डॉक्टर्स के साथ-साथ मरीज़ों को भी गालियां बक रहा था।
सूचना पाकर शिकारपुर पुलिस मौके पर पहुंची और श’राबी कर्मचारी को गिर’फ्तार कर लिया। जब ब्रेथ एनलाइजर से उसकी जांच की गई तो उसमें अ’ल्कोहल की पुष्टि हुई। पुलिस उसे थाने ले जाकर पूछताछ कर रही है। आगे की कार्रवाई भी जारी है।
गिर’फ्तार कर्मी अनुमंडलीय अस्पताल का बीसीजी टेक्नीशियन है, जो एक सप्ताह में दूसरी बार श’राब के न’शे में पकड़ा गया है। बीते 17 नवंबर को भी उसे न’शे की हालत में पकड़ा गया था। अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक से दुर्व्यव’हार मामले में बीसीजी टेक्नीशियन को गिर’फ्तार किया गया था। गिर’फ्तार कर्मी पूर्वी चंपारण जिला के बेलनवा गांव का रहने वाला मदन प्रसाद हैं।
Be First to Comment