छपरा :आपने चोरी की खबरें तो कई बार सुनी होंगी। जिसमें चोर किसी घर, दुकान या फिर दूसरी जगहों को निशाना बनाते हैं। लेकिन चोरों की करतूत की वजह से गांव में बिजली गुल हो गई है। लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हो गए हैं। यही नहीं ग्रामीणों ने इसकी शिकायत थाने में भी की है।
चो’रों के कारण अंधेरे में डूबा पूरा गांव
चो’री का ये पूरा मामला मामला मसरख थाना इलाके के सिसई गांव का है। जहां चो’रों ने गांव के ट्रांसफार्मर पर ही हाथ साफ कर दिया। चोरों ने ट्रांसफार्मर चुरा लिया जिसके कारण गांव की बिजली व्यवस्था बाधित है और लोग परेशान हैं। लोगों का कहना है कि गांव को अंधेरे में रख चोर अपरा’धिक घ’टनाओं को अंजाम देना चाहते हैं। इसी वजह से उन्होंने ट्रांसफार्मर गायब कर दिया।
मसरख थाना इलाके के सिसई गांव का मामला
गांव में ट्रांसफार्मर चो’री की इस घट’ना से हड़कंप मच गया। हर कोई ये सोच रहा आखिर चो’रों ने वा’रदात को अंजाम कैसे दिया। इस बीच बिजली विभाग के अधिकारी की ओर से पुलिस थाने में ट्रांसफार्मर चो’री की शिकायत दर्ज कराई गई है। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस भी छानबीन में जुट गई है। हालांकि, चो’री हुए ट्रांसफार्मर का अभी तक कोई अता-पता नहीं चला है।
चो’रों ने ट्रांसफार्मर पर किया हाथ साफ
बताया जा रहा कि मशरख थाना क्षेत्र के सिसई गांव में ग्वासकर सिंह की दलान के आगे ये 16 KVA का ट्रांसफार्मर लगा था। अब इसके चो’री होने की प्राथमिकी जूनियर इलेक्ट्रिक सप्लाई इंजीनियर अभिषेक कुमार ने मसरख दर्ज कराई। उन्होंने शिकायत में बताया कि ट्रांसफार्मर चो’री की सूचना जैसे ही मिली तो वह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की।
पुलिस चो’री की शिकायत के बाद जांच में जुटी
हालांकि, पूछताछ में ग्रामीणों से चो’रों के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली। चो’री की घ’टना से करीब 50 घरों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। ट्रांसफार्मर चो’री होने विभाग को बड़ा नुकसान हुआ है। उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में दे दी है। पुलिस ने अज्ञात चो’रों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
Be First to Comment