Press "Enter" to skip to content

सबसे ज्यादा पढ़े लिखे तेजस्वी हैं क्या ? गिनती वाले बयान पर संजय जायसवाल का हमला

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के एक बयान पर अब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने करारा जवाब दे दिया है। दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अलग-अलग विभाग में नियुक्ति पत्र बांट रहे हैं। वहीं, बीजेपी लगातार नीतीश-तेजस्वी पर हमलावर दिख रही है।

Bihar Politics: जेल जाने से बचने के लिए भाजपा को समर्थन देना चाहते थे  तेजस्वी, संजय ने किया फ्लाइट की बातों का खुलासा - RJD Leader Tejashwi Yadav  wanted to support BJP

संजय जायसवाल ने तेजस्वी के एक बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि सबसे ज्यादा पढ़े लिखे तेजस्वी यादव ही हैं. भाजपा के समय की नौकरियों के नियुक्ति पत्र अभी दोबारा बांट कर गिनती करा रहें हैं। दरअसल, संजय जायसवाल बक्सर पहुंचे थे। यहां उन्होंने तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला।

बता दें, बिहार में रोजगार के हिसाब के सवाल के जवाब में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा था कि बीजेपी को गिनती नहीं आती है। यही वजह है कि पार्टी के नेता अनर्गल बयानबाजी करते हैं। अब इस बयान पर संजय जायसवाल ने तीखा हमला करते हुए कहा है कि सबसे ज्यादा गिनती तेजस्वी यादव को आती है ? सबसे ज्यादा पढ़े लिखे वहीं हैं ?

Share This Article
More from BUXARMore posts in BUXAR »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *