राजधानी पटना में एक लड़की अपने दोस्त की ब्लैक’मेलिंग से परेशान हो चुकी है। लड़की का दोस्त उसकी फोटो और वीडियो वायरल करने की ध’मकी दे रहा है।
दरअसल, दो साल पहले जान पहचान दोस्ती में बदल गई। इस बीच लड़के ने युवती को झां’से में लेकर उससे दो साल में 13 लाख रुपये अपने अकाउंट में ट्रांजेक्शन करा लिया। अब युवती की शादी होने वाली है और वह जब उससे रुपये मांगने लगी तो आरो’पित उसे ब्लैक’मेल करने लगा।
तंग आकर लड़की महिला थाने पहुंची और आरो’पी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। लेकिन इसके बाद भी लड़के ने युवती के ऑफिस के कुछ लोगों को उसकी आपत्ति’जनक तस्वीर भेज दी।
साथ ही उसके कुछ दोस्तों को भी फोटो भेज दी। यहां तक की युवती के होने वाले ससुराल के बारे में जानकारी जुटा लिया और फिर वहां भी फोटो और वीडियो वायरल करने की धम’की देने लगा। युवती काफी परेशान हो चुकी है। फिलहाल उसने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पी’ड़िता ने अपने आवेदन में बताया है कि उसने पांच महीने पहले भी महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने आ’रोपित को नोटिस दिया, लेकिन वह नहीं आया। युवती सरकारी नौकरी करती है। आरो’पित ने झां’से में लेकर कुछ पर्सनल फोटो ले लिया था। अब वह धम’की देने लगा कि 50 लाख रुपये दो या फिर शादी करो, जबकि वह पहले से शादीशुदा है। इस बीच युवती की शादी तय हो चुकी है।

Be First to Comment