नवादा में क’र्ज के बोझ के चलते सामूहिक आत्मह’त्या मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. परिवार के मुखिया मृ’तक केदार लाल गुप्ता के भाई शंभू लाल ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें सात सूदखोरों को आरो’पी बनाया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आ’रोपी टुनटुन सिंह को गिर’फ्तार कर जेल भेज दिया है. आत्मह’त्या के लिए उकसाने सहित भादवि की विभिन्न धाराओं के साथ ही मनी लांड्रिंग एक्ट 1974 के तहत यह प्राथमिकी दर्ज की गई है.
जहर खाकर परिवार ने कर ली सामूहिक आत्मह’त्या
मृ’तक के भाई ने थाना को दिए फर्द बयान में कहा है कि दिल्ली में रहने वाले भतीजा अमित गुप्ता से जानकारी मिली कि भाई केदार, भाभी अनिता देवी, भतीजा प्रिंस कुमार, भतीजी शबनम, गुड़िया व साक्षी ने मजार के पास जाकर जह’र खा लिया है. जिसमें भाभी अनिता व भतीजी शबनम की मौ’त हो गई है. शेष लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. जानकारी मिलने पर जब अस्पताल पहुंचे तो देखा कि साक्षी को छोड़ सभी की मौ’त हो चुकी है. बाद में साक्षी की भी मौ’त हो गई. उन्होंने बताया कि 30-32 वर्षों से भाई सपरिवार नवादा में रह रहे थे. पुलिस को यह भी बताया कि कुछ समय पहले नवादा में भाई से मुलाकात हुई थी.
Be First to Comment