बिहार में आम आदमी पार्टी के नेता को अब धम’की मिलनी शुरू हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार, आम आदमी पार्टी के बिहार प्रदेश मिडिया प्रभारी और प्रदेश प्रवक्ता को कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा देर रात फोन कर ध’मकी दी जा रही है।
दरअसल, आम आदमी पार्टी (आप), बिहार के प्रदेश प्रवक्ता बबलु प्रकाश एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश सिन्हा को फ़ोन कर गाली गलौज एवं धम’की दी गयी है। जिसके बाद इस मामले को लेकर प्रदेश प्रवक्ता बबलु प्रकाश ने पटना के सुल्तान गंज थाने में एक एफ.आई.आर. भी दर्ज करायी है।
बताया जा रहा है कि, बीते रात क़रीब 12 बजे प्रदेश प्रवक्ता बबलु प्रकाश को एक अज्ञात नंबर से फ़ोन कर भद्दी भद्दी गालियाँ दी गयी और उन्हें देख लेने की भी धम’की दी गयी। रात क़रीब 12.23 बजे उसी नंबर से प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश सिन्हा को भी फ़ोन आया परन्तु फ़ोन उठाने के बाद किसी की आवाज़ स्पष्ट रूप से सुनाई नहीं दे रही थी। जिसके बाद उन्होंने तेज आवाज में बात करने को कहा उसके उपरांत उहें भी गाली देना शुरू कर दी गई।
आप के प्रदेश प्रवक्ता राजेश सिन्हा ने कहा कि हमारी पार्टी समय-समय पर जनहित के मुद्दों पर सरकार से जनता के हित की बात करती है। कुछ असामाजिक तत्वों को यह बात ठीक नहीं लग रही है इसलिए वो इस तरह की हरकत कर रहे हैं।
आप नेताओं ने सरकार से यह मांग की है कि इस घ’टना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ऐसे असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाए एवं हमें उचित सुरक्षा प्रदान की जाए।
Be First to Comment