Press "Enter" to skip to content

मछली खाने से एक ही परिवार के 8 लोग बीमार, पेट दर्द के बाद अस्पताल में हुए भर्ती

बिहार के बेतिया के नरकटियागंज के रोआरी गांव से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। जहां एक ही परिवार के आठ लोग मछली खाने से बीमार हो गए हैं, जिन्हें गं’भीर अवस्था में अनुमंडलीय अस्पताल नरकटियागंज में भर्ती करवाया गया है।

बेतिया में मछली खाने से आठ लोग बीमार, सभी अस्पताल में भर्ती

बताया जा रहा है कि परिवार के एक सदस्य ने गांव से ही मछली खरीदकर लाई थी। जिसे खाने से सब लोग बीमार हुए। सभी को पेटदर्द और उल्टी-दस्त की शिकायत है। मछली खाने के बाद छः लोगों की हालत इतनी बिगड़ी कि उनको अनुमंडलीय अस्पताल नरकटियागंज में भर्ती कराया गया, जहां इमरजेंसी में चिकित्सकों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है।

इसको लेकर चिकित्सक ब्रजकिशोर प्रसाद ने बताया कि आधा दर्जन से ज्यादा लोग गलत खाना खाने से बीमार हो गए हैं। जिनको आनन-फानन में घर वालों ने अनुमंडल अस्पताल में एडमिट कराया है। फिलहाल सभी लोगों का उपचार इमरजेंसी में चल रहा है। इनलोगों का ब्लड जांच के लिए भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही अधिक जानकारी दी जा सकती है।

वहीं, इस मामले को लेकर परिजनों का कहना है कि मनसा कुमारी के घर मछली बनी थी। मछली गांव से ही खरीदी गई थी. जिसे खाने के बाद सभी को पेट दर्द और उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी। गंभीर स्थिति होने पर सिंधु देवी, मराक्षी देवी, मनसा कुमारी, चंदा कुमारी, बेबी देवी को अस्पताल लाया गया। जहां स्थानीय चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *