बेगूसराय: एक बैंक कैशियर ग्राहकों द्वारा निवेश किया गया लगभग 75 लाख रुपया लेकर फ’रार हो गया। ग्राहकों का कहना है कि वे 4 महीने से बैंक के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उनके पैसे नहीं लौटाए जा रहे हैं।
परेशान होकर ग्राहकों ने आज बैंक में तालाबंदी कर दी और वे लोग धरना पर बैठ गए। हालांकि रुपया गबन की शिकायत पर कैशियर को निलंबित करते हुए 2 महीने पहले प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है, लेकिन ग्राहक अपने रुपया निकासी को लेकर चक्कर लगाने को मजबूर हैं।
मामला बलिया बाजार स्थित यूको बैंक शाखा का है। पैसे न मिलने के बाद अब ग्राहकों का गुस्सा फुट उठा और वे आज धरने पर बैठ गए। ग्राहकों ने बताया कि लगभग 6 महीने हो गए जब से वे लोग बैंक के चक्कर काट रहे हैं। बैंक में निवेश किए गए रूपये उनके खाते पर नहीं चढ़ाए गए और जमा करने के दौरान बैंक कैशियर आनंद कुमार ने लिंक फेल होने का हवाला देते हुए उन्हें वापस भेज देता था।
दिसंबर 2021 से जुलाई 2022 तक कैशियर आनंद कुमार ने कई ग्राहकों से लगभग 75 लाख रुपया जमा करा लिए। लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि ये पैसे उनके खाते में डाले ही नहीं गए। जानकारी के अनुसार कैशियर आनंद कुमार पर 1 सितंबर को बलिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी तब से ग्राहकों का पैसा भुगतान नहीं किया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक, धरना पर बैठे ग्राहक भिखारी ठाकुर ने बताया कि 1 लाख 30 हजार, हरे कृष्ण प्रसाद सिंह 4 लाख, पशुपति स्वर्णकार 50,000, रूपम कुमारी का 2 लाख, शिव शंकर सिंह का डेढ़ लाख, सविता देवी डेढ़ लाख, प्रदीप कुमार 3 लाख 50 हजार,कस्तूरी ट्रेडर्स बलिया का 45 लाख लाख समेत कई ग्राहकों को मिला कर कुल 75 लाख रुपए गबन किया गया है।
Be First to Comment