पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी (जाप) के मुखिया राकेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के बयान पर वि’वाद हो गया है। उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे मधेपुरा में लोगों को संबोधित करते हुए कह रहे हैं कि चौकीदार के ह’त्यारे को गो’ली मा’रने वाले को वे एक लाख का इनाम देंगे। जेडीयू, आरजेडी, बीजेपी समेत सभी दलों ने पप्पू यादव के विवा’दित बयान की निंदा की है।
बता दें कि मधेपुरा में चौकीदार गुरुदेव की बद’माशों ने चार दिन पहले गो’ली मा’रकर ह’त्या कर दी। जाप नेता पप्पू यादव उनके समर्थन में पहुंचे। उन्होंने कहा कि सरकार इस केस में अपरा’धियों के खि’लाफ शू’ट एंड सा’इट का ऑर्डर दें। उन्होंने ऐलान किया कि जो भी हत्या’रे को गो’ली मा’रेगा उसे एक लाख का इनाम दिया जाएगा।
सभी दलों ने की पप्पू यादव के बयान की निंदा
बिहार की सभी पार्टियों ने पप्पू यादव के बयान की निंदा की है। बीजेपी प्रवक्ता संतोष पाठक ने कहा कि नीतीश सरकार चौकीदार के ह’त्यारे को पकड़कर सजा दे। इसके साथ ही पप्पू यादव के बयान पर भी ऐ’क्शन ले।
जेडीयू नेता अभिषेक झा ने कहा कि दो’षियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई है। मगर पप्पू यादव का बयान स्वीकार योग्य नहीं है। जिम्मेदार व्यक्ति को ऐसे फरमानों से बचना चाहिए।
आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि पप्पू यादव सस्ती लोकप्रियता के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं, जो उचित नहीं है। बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने कहा कि महागठबंधन की सरकार में कानून सबसे ऊपर है। राजनेताओं से उम्मीद है कि वे कानून के खिलाफ जाकर कोई बयानबाजी न करें।
Be First to Comment