बिहार में ठ’गों के मंसूबे इतने बुलंद हैं कि वे डीजीपी जैसे बिहार पुलिस के सर्वोच्च पदाधिकारी को टारगेट करने से भी नहीं हिचकते। डीजीपी एसके सिंघल का फोटो लगाकर व्हाट्सएप पर पदाधिकारियों से रुपए मांगने का मामला सामने आया है। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर छानबीन की जा रही है।राज्य में साइबर फ्रॉ’ड पर रोक लगाने में पुलिस विफल है। शायद यही वजह है कि पुलिस भी उनके निशाने पर है।
बिहार के डीजीपी एसके सिंघल एक बार फिर चर्चा में हैं। आईपीएस आदित्य कुमार के बाद साइबर ठ’गों ने उन्हें निशाना बनाया है। डीजीपी के नाम पर पदाधिकारियों से ठ’गी की कोशिश की गई। फ्रॉ’ड ने अधिकारियों से रुपए ठ’गने के लिए डीजीपी के नाम और उनकी तस्वीर का गलत उपयोग किया।
इस मामले में इकोनामिक ऑफेंस यूनिट के सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र की रिपोर्ट पर 26 सितंबर को एफआईआर दर्ज किया गया। आईपीसी की धारा 419, 420 के अलावा आईटी एक्ट की धारा 66 सी और 66 डी के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है। आर्थिक अपराध इकाई इसकी जांच कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक 26 सितंबर को दिन में लगभग 3 बजे डीजीपी संजीव कुमार सिंघल के नाम पर पुलिस अफसरों को कॉल किया गया। ठ’गों ने व्हाट्सएप नंबर से पदाधिकारियों को कॉल किया और उनसे रुपए ऐं’ठने की कोशिश की। इकोनामिक ऑफेंस यूनिट इस नंबर और उसे रखने वाले की तलाश में जुट गई है।
इससे पहले 2011 बैच के आइपीएस आदित्य कुमार ने अपने दोस्त अभिषेक अग्रवाल के सहारे डीजीपी सिंघल को निशाना बनाया था। आदित्य कुमार पर शरा’ब मा’फिया से सांठ गांठ के आ’रोप में विभागीय कार्रवाई चल रही थी।
जांच से बचने के लिए अधिकारी आदित्य कुमार अपने दोस्त से डीजीपी को फोन करवाकर धम’की दिलवाई। आदित्य कुमार का दोस्त अभिषेक अग्रवाल ने खुद को हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस बताकर डीजीपी को कई बार फोन किया। उसने डीजीपी बिहार एसके सिंघल को फोन कर आदित्य कुमार के खिलाफ चल रही डिपार्टमेंटल इन्क्वायरी को रोकने का दवाब बनाया।
Be First to Comment