Press "Enter" to skip to content

नवादा: जिस थाने में तैनाती..वहीं से गिर’फ्तारी, जेल भेजा गया घू’सखोर जमादार

नवादा :बिहार पुलिस के जमादार को बालू और दा’रू मा’फिया से मिलीभगत के आ’रोप में गिर’फ्तार कर जेल भेज दिया गया। एसपी गौरव मंगला ने भ्र’ष्टाचार के खिला’फ कड़ी कार्रवाई की। वारिसलीगंज थाने में तैनात सहायक अवर निरीक्षक (जमादार) मुन्नी लाल पासवान को निलंबित कर दिया गया। भ्र’ष्टाचार, बालू और दा’रू मा’फिया सांठगांठ के आरो’प लगे थे।

nawada news

एसडीपीओ की रिपोर्ट के आधार पर जमादार मुन्नी लाल पासवान और राकेश उर्फ डब्बू सिंह के विरुद्ध भ्र’ष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। एसपी के अनुसार जमादार मुन्नी लाल पासवान के खि’लाफ पहले भी कई बार शिकायतें मिली थी। इससे पहले बालू मा’फिया से सांठगांठ में नगर थाने के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह सहित 3 अफसर निलंबित किए गए थे। रोह के थानाध्यक्ष रवि भूषण सहित 5 पुलिसकर्मियों पर भी गाज गिरी थी।

नप गए वारसलीगंज में तैनात जमादार
पुलिस की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि जमादार मुन्नी लाल पासवान के विरुद्ध भ्र’ष्टाचार के आ’रोप लगे थे। जांच में ऑडियो वीडियो साक्ष्य के रूप में प्राप्त हुआ। जिसके बाद उनके खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई और गिर’फ्तारी हुई। इसके पहले पकरीबरावां के एसडीपीओ महेश चौधरी ने आरो’पों की जांच की थी। रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला ने कार्रवाई की।

आ’रोप है कि श’राब और बालू मा’फिया से सांठगांठ रखते थे। पुलिसिया गतिविधि की सूचना देकर अवै’ध श’राब के धं’धे में सहयोग करते थे। पुलिस कार्रवाई के संबंध में पहले ही सूचना लीक कर देते थे। जो वीडियो मिला, उसमें जमादार मा’फिया से रि’श्वत लेते हुए पाए गए। एक और मामला पब्लिक का भी आया था। जिसमें दो बाइक सवारों को पकड़कर किसी कां’ड में फं’सा कर जेल भेजने की धम’की देकर 50 हजार रुपए की मांग कर रहे थे। रि’श्वत दिए जाने के बाद उन्हें छोड़ा गया था। जिसका ऑडियो क्लिप भी एसपी के पास पहुंचा था।

 

Share This Article
More from NAWADAMore posts in NAWADA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *