करोड़ों की टैक्स चो’री के आरो’पों में घिरे बिहार झारखंड के बिल्डर राजीव कुमार सिंह उर्फ गब्बू सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। श्री गोविंदा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के जरिए रसूखदारों के कालेधन खपाने की बात सामने आने के बाद अब इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की इंट्री कभी भी हो सकती है। इस बीच आयकर विभाग द्वारा शुक्रवार को शुरू की गई तलाशी की कार्रवाई रविवार को पूरी हो गई।
गब्बू सिंह का नाम बिहार के जानेमाने बिल्डर और ठेकेदार के तौर पर आता है। उनकी कंपनी श्री गोविंदा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड का कागज पर सलाना टर्नओवर 150 करोड़ के आसपास है। पर इससे कहीं अधिक के लेनदेन के कागजात हाथ लगे हैं।
ईडी के अधिकारी आयकर विभाग के संपर्क में
करोड़ों की टैक्स चो’री में आयकर विभाग रडार पर आए गब्बू सिंह के रसूखदारों से संबंध और उनके पैसे खपाए जाने की बात सामने आने के बाद इस प्रकरण में ईडी की इंट्री तय मानी जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक ईडी के अधिकारी, आयकर विभाग के संपर्क में हैं। तलाशी के दौरान मिले दस्तावेजों को लेकर जानकारी इक्ट्ठा की जा रही है। अगर धनशोधन से जुड़े साक्ष्य मिलते हैं तो ईडी इस मामले में विस्तृत छानबीन करेगी।
तीसरे दिन पूरी हुई आयकर विभाग की कार्रवाई
रविवार को आयकर विभाग की तलाशी की कार्रवाई पूरी हो गई। तीन दिन तक छानबीन के बाद भी आयकर विभाग ने छापेमारी को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है। सूत्रों के मुताबिक छापे में मिले दस्तावेज और कंपनी के हिसाब-किताब से संबंधित कागजात का अध्ययन किया जा रहा है। बताया जाता है कि तमाम पहलुओं को खंगालने के बाद ही कोई आधिकारिक जानकारी दी जाएगी।
Be First to Comment