बिहार में डेंगू के बढ़ते प्रको’प को समाप्त करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। 4 विभागों को 15 हजार कर्मी इसमें तैनात किए गए हैं। पटना में डेंगू मच्छरों को नष्ट करने को 513 वाहनों के दस्ता को रवाना किया गया। उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने हरी झंडी दिखाकर वाहनों को रवाना किया।
ये वाहन नगर निगम क्षेत्र में एंटी लार्वा रसायन का छिड़काव करेंगे। इस मौके पर बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पटनावासियों से अपील की है कि वे डरे नहीं। विभाग द्वारा हर स्तर पर डेंगू से निपटने के प्रयास किए जा रहे हैं। इलाज के लिए अस्पतालों में व्यवस्था की गई है।
पटना नगर निगम, नगर विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग के साथ कृषि विभाग एवं वन एवं पर्यावरण विभाग भी डेंगू की रोकथाम, बचाव एवं जागरूकता के लिए आपसी समन्वय स्थापित कर संयुक्त रूप से लगे हुए हैं। डरने की जरूरत नहीं है। राज्य भर के सभी नगर निकायों को निर्देश दिया गया है कि वो एंटी लार्वा का छिड़काव करते रहें और फॉगिंग कराएं। इस अवसर पर विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर, बुडको के एमडी धर्मेंद्र सिंह, नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पाराशर एवं नगर निगम के सभी अंचलों के कार्यपालक पदाधिकारी मौजूद रहे।
गलियों में मोटरसाइकिल से छिड़काव फॉगिंग एवं एंटी लार्वा के छिड़काव के लिए 380 मोटरसाइकिल और 100 फॉगिंग मशीन से युक्त गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये सभी वाहन शहर के गली-मोहल्लों में जाकर एंटी लार्वा का छिड़काव करेंगे। पटना में जितने भी केस आ रहे हैं, उनके घरों में जाकर एंटी लार्वा का छिड़काव किया जाएगा।
एनएमसीएच अधीक्षक को पता नहीं था डेंगू वार्ड कहां है
उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि एनएमसीएच के अधीक्षक को पता ही नहीं था कि उनके अस्पताल में डेंगू वार्ड कहां है? इसलिए उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है। स्वास्थ्य मंत्री ने गांधी मैदान में फॉगिंग अभियान की शुरुआत के बाद उन्होंने कहा कि इतने बड़े अस्पताल के अधीक्षक हैं और उन्हें डेंगू वार्ड के बारे में जानकारी नहीं थी। ऐसे में क्या किया जाना चाहिए।
आईएमए द्वारा निलंबन वापस नहीं होने पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी पर कहा कि कोई कहीं जाए, मैं झुकने वाला नहीं हूं। जो गलत किया है उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। राज्य भर में 705 चिकित्सक वर्षों से गायब थे तब आईएमए चुप क्यों था।
Be First to Comment