Press "Enter" to skip to content

बिहार में डेंगू का बढ़ रहा क’हर, पटना में बच्चे की मौ’त; 224 नए मरीज मिले

बिहार में डेंगू का क’हर बढ़ता ही जा रहा है। राजधानी पटना में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं। यहां डेंगू खत’रनाक रूप लेता जा रहा है। यहां डेंगू से एक 10 साल के बच्चे की मौ’त हो गई है। बच्चे का इलाज एनएमसीएच में चल रहा था, उसने बुधवार को द’म तो’ड़ दिया। वहीं, शहर के अलग-अलग इलाकों से 224 नए मरीज मिले हैं।

बिहार में डेंगू का बढ़ रहा कहर, पटना में बच्चे की मौत; 224 नए मरीज मिले

एनएमसीएच के अधीक्षक डॉ. ने बताया कि पीडियाट्रिक विभाग में बिहटा के सालिमपुर निवासी महेश यादव का 10 वर्षीय बेटा नंदन कुमार की मौ’त इलाज के दौरान हो गई। उसे आठ अक्टूबर को डॉ. मो अथर अंसारी की यूनिट में भर्ती कराया गया था। फिलहाल विभाग में डेंगू पी’ड़ित पांच बच्चे भर्ती हैं। नए पी’ड़ितों में अजीमाबाद में सबसे अधिक 79, बांकीपुर अंचल में 59, कंकड़बाग में 15, पटना सिटी अंचल में 52, एनसीसी में 10 और पाटलिपुत्र में नौ केस शामिल हैं।

बिहार में डेंगू पर सियासी घमासान

दूसरी ओर, बिहार में डेंगू पर सियासी घमासान मच गया है। बीजेपी और जेडीयू आमने-सामने हो गई है। नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था चरमरा गई है।

डेंगू तेजी से फैल रहा है। अस्पतालों में अभी तक जांच किट नहीं आए हैं। इलाज की व्यवस्था नहीं है, फॉगिंग भी नहीं हो रही। लालू यादव का सिंगापुर जाकर इलाज हो रहा है और तेजस्वी बिहार के स्वास्थ्य विभाग को रसातल में भेज रहे हैं।

इस पर जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने पलटवार करते हुए कहा कि विजय सिन्हा की दिमागी हालत किसी से छिपी नहीं है। उन्हें इलाज की जरूरत है। देरी नहीं करनी चाहिए।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *