Press "Enter" to skip to content

बिहार में बारिश ने दुर्गा पूजा में डाली खलल, पटना में आंधी का कहर, 12 जिलों में येलो अलर्ट

बिहार में धूमधाम से मनाए जा रहे दुर्गा पूजा पर्व पर बारिश ने खलल डाल दी है। राजधानी पटना समेत कई जगहों पर झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है। एक तरफ जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Bihar Weather: बिहार में बारिश ने दुर्गा पूजा में डाली खलल, पटना में आंधी का कहर, 12 जिलों में मौसम विभाग का येलो अलर्ट

पटना में आंधी की वजह से कई जगहों पर पूजा पंडाल के गेट सड़क पर आ गिरे। मौसम विभाग ने तात्कालिक येलो अलर्ट जारी करते हुए 12  जिलों में सोमवार शाम तक वज्रपात के साथ बरसात के आसार जताए हैं।

पटना मौसम केंद्र के तात्कालिक अलर्ट के मुताबिक अगले कुछ घंटों के भीतर दरभंगा, समस्तीपुर, सहरसा, अररिया, गया, किशनगंज, नवादा, लखीसराय, नालंदा, पटना, शेखपुरा और वैशाली जिले में वज्रपात और मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।

पटना में आंधी से पंडाल के गेट गिरे

राजधानी पटना में सोमवार को तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया। इससे लोगों को गर्मी से राहत तो मिली लेकिन अव्यवस्थाओं का अंबार लग गया। डाकबंगला चौराहे के पास दुर्गा पूजा पंडाल का गेट आंधी की वजह से सड़क पर आ गिरा। इससे किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन रोड पूरी तरह जाम हो गया। स्टेशन रोड पर भी पूडा पंडाल का गेट सड़क पर गिर गया।

बता दें कि बिहार में मॉनसून संबंधी गतिविधियां एक बार फिर बढ़ने जा रही है। राज्य में मंगलवार से भारी बारिश का दौर शुरू होगा। उत्तर और पूर्वी बिहार के कुछ इलाकों में भारी मात्रा में पानी गिर सकता है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले हफ्ते से राज्य में मॉनसून की विदाई शुरू हो जाएगी।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *