Press "Enter" to skip to content

ओपीडी सुविधाओं में दरभंगा टॉप पर, रिपोर्ट में खुली सदर अस्पतालों की पोल

सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में मरीजों का इलाज करने में दरभंगा अस्पताल सूबे में टॉप पर है। राज्य स्वास्थ्य समिति की जारी रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। जिले के सरकारी अस्पतालों में रोज 451 मरीज देखे जाते हैं।

ओपीडी सुविधाओं में किशनगंज दूसरे स्थान पर है। किशनगंज में 435 मरीज ओपीडी में रोज देखे जा रहे हैं।एक डॉक्टर को प्रतिदिन ओपीडी में 40 मरीजों को देखने का नियम है। अगस्त में सूबे में ओपीडी में मरीजों को देखने में औरंगाबाद जिला अव्वल रहा था।

दरभंगा में सबसे ज्यादा मरीजों का एक दिन में इलाज किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में सूबे के सदर अस्पतालों की पोल भी खुल गई है। कई जिलों में पर्याप्त डॉक्टर होने के बावजूद OPD में इलाज बहुत धीमे स्तर पर हो रहा है। स्वास्थय समिति की रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि कुछ अस्पतालों में प्रतिदिन 40 मरीज प्रति डॉक्टर देखने का नियम भी पूरा नहीं हो रहा है।

 

सरकारी पैथालॉजी केंद्रों की हालत बदतर 

राज्य स्वास्थ्य समिति की रिपोर्ट में सामने आया है कि सूबे के सरकारी अस्पतालों में चल रहे पैथालॉजी केंद्रों की हालत बदतर है। सरकारी अस्पतालों में मरीजों की जांच करने में कैमूर को पहला और गोपालगंज को दूसरा स्थान मिला है। कैमूर में रोज 217 और गोपालगंज में रोज 130 मरीजों की जांच की जाती है। सूबे के अन्य जिलों में रोजाना की संख्या औसत से  भी कम है।

Share This Article
More from AURANGABADMore posts in AURANGABAD »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from HEALTHMore posts in HEALTH »
More from KISHANGANJMore posts in KISHANGANJ »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *