Press "Enter" to skip to content

छात्रा के सवाल IAS मैडम का जवाब: नहीं दे सकते सैनिटरी पैड, लोग मांगने लगेंगे मुफ्त निरोध

बिहार की राजधानी पटना में आयोजित कार्यक्रम में सीनियर महिला आईएएस का वि’वादित बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मंगलवार को महिला एवं बाल विकास निगम, यूनिसेफ, सेव द चिल्ड्रेन और प्लान इंटरनेशनल के द्वारा आयोजित कार्यक्रम ‘सशक्त बेटी, समृद्ध बिहार: टुवार्ड्स एन्हान्सिंग द वैल्यू ऑफ गर्ल चाइल्ड’ में बिहार काडर की सीनियर आईएएस अधिकारी हरजोत कौर ने छात्रा के स्कूल में सैनिटरी पैड उपलब्ध कराने के सवाल पर कहा कि लोगों की मांग का कोई अंत नहीं है। लोग हमेशा कुछ न कुछ मांगते रहेंगे।

छात्रा के सवाल पर ये क्या बोल गईं IAS मैडम, नहीं दे सकते सैनिटरी पैड, लोग मांगने लगेंगे मुफ्त निरोध

दरअसल छात्रा ने सवाल किया था कि बिहार के स्कूलों में क्या सरकार 20 रूपये का सैनिटरी पैड उपलब्ध नहीं करवा सकती। इस सवाल पर आईएएस  मैडम के तेवर बदल गए और उन्होंने छात्रा का ही घेराव कर लिया।

आईएएस हरजोत कौर यहां तक बोल गईं कि सरकार से लोग बहुत कुछ मांगना शुरू कर देंगे। कल जीन्स की मांग उठने लगेगी फिर सुन्दर जूते मांगने लगेंगे। मांगों का कोई अंत नहीं है। सीनियर अधिकारी हरजोत कौर ने जवाब देते हुए ये तक कह दिया कि ऐसे अगर मांग जारी रहेगी तो लोग फ्री निरोध भी मांगने लगेंगे। आईएएस मैडम ने अपने बयान में कहा कि लड़कियों को सशक्त होने की जरूरत है। हर चीज के लिए सरकार पर निर्भर नहीं रहा जा सकता।

कार्यक्रम का आयोजन लैंगिक असमानता के खिलाफ चल रही सरकारी योजनाओं से स्कूल छात्राओं को परिचित कराना था। लेकिन जब उन्होंने महिला एवं बाल विकास निगम की अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक हरजोत कौर बम्हरा से सवाल पूछे तो  इस प्रकार के विवादित जवाब मिले।

वायरल हो रहे वीडियो में महिला अधिकारी छात्राओं के सवाल का ऐसा जवाब दे रही हैं जिसे सुनकर सोशल मीडिया पर बिहार में नौकरशाही की हालत पर लोग तंज कस रहे हैं। कार्यक्रम के बाद मंगलवार शाम सीनियर IAS हरजोत कौर ने मीडिया से कुछ भी बात करने से मना कर दिया।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *