गोरखपुर के बेलघाट क्षेत्र के बलुआ गांव में बिना तनख्वाह के काम करने वाले एक घरेलू नौकर ने अपने मालिक के 6 साल के बेटे को किड’नैप कर लिया। यही नहीं उसने मालकिन का मोबाइल भी चु’राया और उसी से फोन कर 20 हजार रुपए की फिरौ’ती मांगने लगा। मालकिन के मोबाइल के चलते पुलिस नौकर तक पहुंच गई और उसे गिर’फ्तार कर बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया।
बच्चे के पिता मुंबई में रहते हैं। बताया जा रहा है आरो’पी नौकर बिना तनख्वाह के ही घर पर काम करता था। रुपयों के लालच में उसने बच्चे का अप’हरण कर फिरौ’ती मांगी थी। लेकिन बच्चे की मां के मोबाइल से ही फोन कर पुलिस के जाल में फंस गया।
पुलिस के मुताबिक आरो’पी यह सोच रहा था कि अगर बच्चे के मां के चो’री किये गए फोन से वह काल कर फि’रौती मांगेगा तो पकड़ा नहीं जाएगा। लेकिन जब चौकी इंचार्ज ने महिला के नंबर पर फोन मिलाया तो आरोपी ने उठा लिया। इसके बाद 12 घंटे के अंदर ही पुलिस ने बच्चे को मुक्त कराकर आ’रोपी को गिर’फ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरो’पी अनिल निवासी ढेकुनाथ थाना बेलघाट को तिघरा मोड़ के पास से बुधवार शाम को पकड़ा। पुलिस ने गुरुवार को आरो’पी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। एसपी साउथ अरुण सिंह ने बताया कि 20 सितंबर की शाम आशा देवी का मोबाइल फोन चोरी हो गया था। उस दिन रात में खाना खाने के बाद बच्चे नीलेश संग मां सो गई। सुबह उठी तो बच्चा गायब था।
साथ ही घर में काम करने वाला अनिल भी गायब था। उधर, अनिल ने आशा के चोरी हुए मोबाइल से पहले उनके रिश्तेदार फिर देवरानी को फोन कर बच्चे के एवज में 20 हजार की मांग की। रुपये न देने पर हत्या की धमकी दी।
Be First to Comment