केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बिहार के पूर्णिया में शुक्रवार को होने वाली रैली के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है। बिहार में सत्ता समीकरण बदलने के बाद पहली बार बीजेपी की बड़ी जनसभा होने जा रही है, जिसे अमित शाह संबोधित करेंगे।
जनभावना रैली में सीमांचल के चार जिले पूर्णिया, अररिया, किशनगंज और कटिहार के साथ-साथ कोसी के मधेपुरा, सहरसा और सुपौल जिले से डेढ़ लाख से ज्यादा बीजेपी कार्यकर्ताओं का जुटान होने वाला है। कार्यकर्ताओं को हजारों बसों, ऑटो, कारों समेत अन्य गाड़ियों में पूर्णिया लाया जाएगा। रैली को सफल बनाने के लिए केंद्रीय मंत्रियों से लेकर बिहार बीजेपी के बड़े नेता पहले से सीमांचल में डेरा डाले हुए हैं।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे, पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सीमांचल में डटे हुए हैं। इसके अलावा बीजेपी के बिहार प्रभारी हरीश द्विवेदी भी पूर्णिया पहुंच चुके हैं। संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल समेत संगठन के कई नेता रैली की सफलता के लिए दिन-रात लगे हुए हैं। राज्य सरकार के पूर्व मंत्री रामसूरत राय और मंगल पांडे भी अलग-अलग प्रखंडों में जाकर लोगों को रैली में शामिल होने का न्योता बांट रहे हैं।
रैली में आने वालों के लिए होगी भोजन-पानी की व्यवस्था
अररिया के सांसद प्रदीप सिंह, कटिहार से विधायक तारकिशोर प्रसाद, निशा सिंह, पूर्णिया से विधायक विजय खेमका, कृष्ण कुमार ऋषि समेत कई अन्य नेता रैली की सफलता के लिए जुटे हुए हैं। रैली में आने वाले कार्यकर्ताओं के खाने-पीने की जिम्मेदारी संबंधित विधानसभा के प्रभारी को दी गई है। कार्यकर्ताओं के लिए डिब्बाबंद खाना और पानी की व्यवस्था की गई है।
हजारों बस-ऑटो और कारों में भरकर आएंगे कार्यकर्ता
अमित शाह की रैली में शामिल होने के लिए सभी जिलों को बसें भेजी जा रही हैं। रैली में लोगों की आवाजाही के लिए तीन हजार बसें, तीन हजार ऑटो, पांच हजार बाइक के अलावा तीन से चार हजार कारों का इस्तेमाल होने वाला है। अमित शाह शुक्रवार को दो दिवसीय सीमांचल दौरे पर पहुंचेंगे। उनके आने के तुरंत बाद बाद दोपहर 12 बजे पूर्णिया शहर के बीचोबीच रंगभूमि मैदान में विशाल जनसभा होगी। इस रैली में अमित शाह के अलावा कई केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक भी मौजूद रहेंगे।
Be First to Comment