मंगलवार को बिहार के कई हिस्सों में तेज बारिश के आसार हैं। सूबे की राजधानी पटना के कई हिस्सों में तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बीते कई दिनों से सूबे के तराई और मैदानी हिस्सों में बंपर बारिश हो रही है। नदियों के जलस्तर में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी है।
इन जिलों में जारी किया गया ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने सोमवार दोपहर में राज्य के बांका, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय,भोजपुर,बक्सर, पूर्वी चंपारण, गया,गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, खगड़िया,लखीसराय, नालंदा, नवादा, पटना, पूर्णिया, सहरसा, सारण, सीवान, सुपौल और वैशाली के कई हिस्सों में अगले 3 घंटे में मध्यम मेघगर्जन के साथ तीव्र बारिश के आसार बताये हैं। मौसम विभाग ने इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
सावधानी बरतने और सतर्क रहने का निर्देश
मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि लोग कम से कम घरों से बाहर निकलें और सुरक्षित स्थानों पर रहें। पेड़ एक नीचे और बिजली के खंभों से दूर रहने को कहा गया है। किसानों से खेतों में न जाने और मौसम के शांत होने तक बाहर न निकलने की अपील की गयी है।
Be First to Comment