बिहार के बेगूसराय जिले में सीरियल फा’यरिंग मामले का पुलिस ने खु’लासा कर दिया है। एसपी योगेंद्र कुमार ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि अंधाधुं’ध गो’ली चलाने वाले चारों आरो’पियों को पुलिस ने गिर’फ्तार कर लिया है, उनसे पूछताछ जारी है। शुरुआती जांच में पता चला है कि आरो’पियों ने क्षेत्र में दह’शत फैलाने के लिए गो’लियां चलाई थीं। हालांकि, पुलिस को उनके पीछे कुछ और लोगों के होने का शक है, जिनकी तलाश की जा रही है। आने वाले दिनों में इस मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं।
बेगूसराय गो’लीकांड पर एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि पकड़े गए चारों आरो’पियों पर पहले से संगीन धाराओं में केस दर्ज हैं। चारों आप’राधिक छवि के लोग हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है। मंगलवार शाम को चारों ने बेगूसराय जिले में 30 किलोमीटर तक फाय’रिंग की थी, इसमें एक शख्स की मौ’त हो गई और 9 अन्य घा’यल हुए।
एसपी ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने चार स्पेशल टीमों का गठन कर जगह-जगह छापे’मारी और तलाशी ली थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चारों को पकड़ा गया। पुलिस ने वा’रदात में इस्तेमाल की गई बाइक, दो पि’स्टल और मोबाइल फोन बरामद किए।
एसपी योगेंद्र कुमार के मुताबिक बेगूसराय गो’लीकांड के साजि’श रचने में और भी लोग शामिल हैं। उन्होंने बताया कि आरो’पी फोन पर उनसे संपर्क में थे। आरो’पी केशव नागा लगातार फोन पर बात कर रहा था। चारों आरो’पियों ने मिलकर वा’रदात को अंजाम दिया, इसलिए इनमें से कोई एक मास्टरमाइंड हो ये कह पाना अभी मुश्किल है। इस वा’रदात में अन्य लोगों की संलिप्तता के बारे में जांच की जा रही है।

Be First to Comment