बिहार के पटना में आईजीआईएमएस संस्थान में रैगिं’ग का मामला सामने आया है। एमबीबीएस प्रथम वर्ष की छात्रा ने द्वितीय वर्ष के 8 छात्र-छात्राओं पर आधी रात को बुलाकर डांस कराने का आ’रोप लगाया है। छात्रा ने इसकी शिकायत एंटी रै’गिंग हेल्पलाइन और मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से की है। एमसीआई ने इसपर कॉलेज प्रशासन से जांच कर रिपोर्ट मांगी है।
देर रात फोन करके परेशान करते हैं सीनियर
पी’ड़िता ने आरो’प लगाया है कि चार सीनियर छात्र और चार सीनियर छात्रा देर रात फोन कर डांस करने को कहते हैं। इतना ही नहीं, विरो’ध करने पर गाली गलौज भी करते हैं। बिना अनुमति यूनिफार्म नहीं पहनने का भी दवाब बनाते हैं। पी’ड़िता ने आरो’प लगाया है कि सीनियर्स कहते हैं कि जब सामने से जाएं तो खड़े होकर सैल्यूट करके जाएं। प्रथम वर्ष की छात्रा ने जिनपर आरो’प लगाए हैं वो वर्ष 2020 बैच के स्टूडेंट्स हैं। आरो’पित छात्रों में रविरंजन, स्वप्निल सरगम, किसलय, फलक तंजीम, अपर्णा, जिशान शेख, तान्या नयन और आदित्य कुमार शामिल हैं।
एंटी रै’गिंग हेल्पलाइन पर की शिका’यत
पी’ड़ित छात्रा ने एंटी रैगिंग हेल्पलाइन पर पांच सितंबर को ही शिकायत की थी। जिसके बाद एंटी रैगिंग हेल्पलाइन ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को कार्रवाई करने के लिए मेल भेजा। इसके बाद संस्थान की एंटी रैगिंग कमेटी ने 12 सितंबर को आरोपित आठ छात्र-छात्राओं से पूछताछ की।
72 घंटे का दिया गया अल्टीमेटम
प्राचार्य डॉ. रंजीत गुहा का कहना है कि जिन छात्रों पर रै’गिंग का आरो’प है, उनकी पहचान कर ली गई है। उन्होंने पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं दिया है। इसलिए एंटी रै’गिंग कमेटी ने उन्हें अपना स्पष्टीकरण देने के लिए 72 घंटे का समय दिया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। आईजीआईएमएस में भी दो साल पहले ऐसी घटना सामने आई थी।
Be First to Comment