औरंगाबाद में दूसरे गांव से मजदूरी कर घर लौट रहे एक युवक क’रंट की चपे’ट में आ गया। इसके कारण झु’लसकर उसकी मौ’त हो गई। घ’टना टंडवा थाना क्षेत्र के कंचन गांव के बधार की है। मृ’तक 19 वर्षीय युवक अजय कुमार टंडवा थाना क्षेत्र के कंचन गांव निवासी यदुनी रजवार का बेटा था। घ’टना के बाद इसकी सूचना टंडवा थाना पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस शव को अपने क’ब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल ल्भेज दिया। जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों ने आपदा राहत के तहत मुआवजा की मांग की है।
बधार में गिरा हुआ था ता’र, जिसके चपे’ट में आया युवक
जानकारी के अनुसार युवक अपने पास के गांव मुंगिया में मजदूरी का काम करने गया था। जहां से काम कर वापस अपने गांव लौट रहा था।
बाजार में ही हाईटेंशन बिजली का तार गिरा हुआ था। जिसे युवक देख नहीं पाया और उसपर चढ़ गया। जिसके कारण झुलसकर उसकी मौत हो गई। कुछ देर बाद गांव के लोग बधार में उसे पड़ा देखा। जिसके बाद इसकी सूचना परिजनों व पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू की।
Be First to Comment