Press "Enter" to skip to content

औरंगाबाद के मदार नदी से किशोरी का श’व बरा’मद, करमा पूजा के दौरान तेज बहाव में बही

रफीगंज प्रखंड के कजपा पंचायत अंतर्गत सैफगंज स्थित मदार नदी से एक किशोरी का श’व बरा’मद हुआ है। मृ’तक किशोरी फेसर थाना क्षेत्र के परसडीह पंचायत के सिमरी गांव के अवध पाल के तरह वर्षीय पुत्री प्रमिला कुमारी थी।

करमा पूजा के लिए नहाने के दौरान तेज बहाव में बही, दो दिन बाद शव बरामद |  While bathing for Karma Puja, the body was found in a strong current, two  days

मिली जानकारी के अनुसार प्रमिला भाइयों का त्योहार करमा पूजा करने के लिए मंगलवार को नहाए खाए के दिन गांव के ही नाला पर महिलाओं के साथ नहाने गई थी। नहाने के दौरान प्रमिला गहरे पानी के बीच चली गई। पानी का बहाव काफी ज्यादा तेज होने के कारण वह बहने लगी। प्रमिला को बहते देख गहरा पानी होने के कारण महिलाएं उसे बचा नहीं पाई।

आनन-फानन में महिलाएं घर के परिजनों को सूचना दी। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। पानी के तेज बहाव के साथ प्रमिला काफी दूर तक चली गई थी। जिसके कारण परिजनों को पता नहीं चल सका। लेकिन परिजन इधर-उधर काफी खोजबीन की। इसके बाद स्थानीय मल्लाह से उसका खोजबीन कराया गया। लेकिन पता नहीं चल सका।

गुरुवार की सुबह सैफगंज स्थित मदार नदी से मृ’त अवस्था में प्रमिला का श’व बरामद हुआ। घ’टना के बाद पुलिस श’व को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है।

औरंगाबाद विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह जिला पार्षद अनिल यादव ने बताया कि यह काफी हताहत करने वाली घटना है। मैं इस शोकाकुल परिवार के साथ हर मुश्किलों में साथ हूं। इस सम्बंध में जिला पदाधिकारी से बात कर आपदा राहत के तहत मुआवजा दिलवाने का मांग करूंगा। क्योंकि यह काफी गरीब परिवार है और किसी तरह से जीविकोपार्जन कर अपने परिवार का भरण पोषण करते है।

 

Share This Article
More from AURANGABADMore posts in AURANGABAD »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *