बिहार के राजस्व मंत्री आलोक कुमार मेहता पुनपुन में शुक्रवार को पितृपक्ष मेले का उद्घाटन करेंगे। 10 सितंबर से पुनपुन में श्रद्धालुओं का जमावड़ा शुरू हो जाएगा। पटना के नदी-घाटों और घरों में लोग अपने पितरों को 11 सितंबर से तर्पण करेंगे। पुनपुन में अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेले के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। पटना से पुनपुन के बीच विशेष बस चलेगी। श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए टेंट पंडाल बनाए गए हैं। देश भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पिंडदान के लिए यहां पहुंचेंगे। पितृपक्ष मेला 25 सितंबर तक चलेगा।
आश्विन कृष्ण प्रतिपदा से आश्विन अमावस्या तक का पक्ष पितृ पक्ष के नाम से जाना जाता है। इस अवधि में पितरों को श्राद्ध अर्पित किया जाता है। ज्योतिषाचार्य पीके युग कहते हैं कि इस साल 10 सितंबर से पितृ पक्ष शुरू होगा तथा 25 सितंबर को पितृ पक्ष का समापन होगा। जिन्हें अपने माता-पिता की मृ’त्यु तिथि ज्ञात नहीं होती, वे माता के लिए अष्टमी एवं नवमी तथा पिता के लिए अमावस्या को श्रा’द्ध कर्म व तर्पण कर सकते हैं। मार्कण्डेय पुराण के अनुसार पिंड दान तर्पण, ब्राह्मण भोजन दान आदि से पूर्वज तृप्त होते हैं और दीर्घायु, संतानवृद्धि एवं मोक्ष का आशीर्वाद देते हैं।
पुनपुन में मेले की तैयारियां पूरी
पुनपुन अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेला के लिए पटना और पुनपुन के बीच बस चलेगी। श्रद्धालुओं के लिए हेल्प डेस्क भी बनाया जाएगा। मसौढ़ी एसडीओ ने बताया कि पुनपुन तिनमुहानी और एसएमडी कॉलेज परिसर में वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है। पटना से आने वाले वाहन इन दो जगहों पर पार्क किए जा सकते हैं। इसके अलावा यहां से पटना जाने के लिए भी बस, ऑटो एवं अन्य वाहनों की सेवा मिलेगी। इसके अलावा कॉलेज परिसर में निजी वाहनों को भी पार्किंग की व्यवस्था की गई है। चार हेल्प डेस्क बनाया गया है। दो टेंट पंडाल भी बनाया गया है, जहां लोग पिंडदान करने और उसके बाद भी रह सकते हैं।
मेला के लिए एक नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है जहां किसी प्रकार की सूचना दी जा सकती है। मेला में किसी की गुम होने, वाहनों से संबंधित जानकारी, उपलब्ध सुविधा आदि के बारे में भी नियंत्रण कक्ष या हेल्प डेस्क से सलाह ले सकते हैं।
मसौढ़ी एसडीओ अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि पुनपुन अंतरराष्ट्रीय पितॄपक्ष मेले की तैयारी जोरों पर है। इसके लेकर बुधवार को जायजा भी लिया गया था। जो कमी है उसे पूरा करने का निर्देश दिया गया है। पिंडदान स्थल पर ढलाई कार्य होने से संवेदकों को पंडालों को तैयार करने में परेशानी हो रही है। मेले के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस कर्मी का प्रतिनियुक्त कर दिया गया है।
राजस्व मंत्री करेंगे उद्घाटन
मेला का उद्घाटन 9 सितम्बर को राजस्व मंत्री करेंगे मसौढ़ी एसडीओ अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि मेला का उद्घाटन 9 सितंबर की दोपहर एक बजे बिहार के राजस्व मंत्री आलोक कुमार मेहता दीप करेंगे। साथ में पाटलिपुत्र के सांसद रामकृपाल यादव , फुलवारी विधायक गोपाल रविदास , मसौढ़ी विधायक रेखा देवी, एमएलसी नीरज कुमार , एमएलसी रवीन्द्र सिंह एवं पुनपुन प्रखंड प्रमुख मौके पर मौजूद रहेंगे । गौरतलब है कि बड़ी संख्या में लोग पुनपुन में पिंडदान करते हैं।
Be First to Comment