जहानाबाद में पुलिस प्रशासन के नाक के नीचे वर्षों से अवै’ध नर्सिंग होम का संचालन हो रहा। ताजा मामला ओकरी स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित एएनएम रेनू देवी द्वारा संचालित अवै’ध नर्सिंग होम से जुड़ा हुआ सामने आया। इसी बीच मरीज़ के किसी परिजन से अनबन होने के उपरांत उसके द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काको के स्वास्थ्य प्रबंधक लाल बाबू सिंह को इसकी सूचना मिली। जिसके बाद आनन फानन में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शिवकुमार प्रसाद अवस्थित एएनएम द्वारा संचलित अवैध नर्सिंग होम पर छापेमारी की गई।
दो गर्भवती और कुछ अन्य मरीज़ मिले जिनमें दो गर्भवती महिलाएं प्रसव पीड़ा से कराह रही थीं। उनके लिए कोई संसाधन भी उपलब्ध नहीं था जिन्हें फ़ौरन एम्बुलेंस के ज़रिए उन दोनों महिला को अस्पताल भेजा गया और घंटे भर बाद दोनों का सफल प्रसव हुआ।
सूत्रों की माने तो इन दोनों महिलाओं को दलाल के ज़रिए स्वास्थ्य केंद्र से ही सुरक्षित और कम खर्च में प्रसव का झां’सा देकर ले जाया गया था। और ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है लगभग तीन माह पूर्व स्वास्थ्य केंद्र में ही कार्यरत एक ए एन एम पूनम कुमारी के द्वारा प्रसव का झांसा देकर स्वास्थ्य केंद्र से अपने अवैध नर्सिंग होम ले जाया गया था।
जहां अत्यधिक रक्त’स्राव के कारण प्रसूता की मौ’त हो गयी थी। गं’भीर मामले की जानकारी होने के बावजूद भी अस्पताल प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं हुई। सही ढंग से जाँच हो तो जिले में लगभग सैकड़ों की संख्या में ऐसे अवै’ध नर्सिंग होम स्वास्थ्य विभाग के कर्मी के मिलीभगत से चल रही है। जिसके संचालन में किसी न किसी तरीके से ए एन एम की संलिप्तता है। और जिले के स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी सब कुछ जानकर भी मूक दर्शक बना है।
Be First to Comment