पटना: पिछले कुछ दिन से विवादों में रहे बिहार के पूर्व कानून मंत्री और आरजेडी एमएलसी कार्तिकेय कुमार एक बार फिर से ‘वि’वादों में घिर गये हैं. कार्तिकेय कुमार पर एक बार फिर से गंभीर आ’रोप लगा है. दरअसल जिस बिल्डर के अप’हरण के आरोप में कार्तिकेय कुमार को मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था, उस बिल्डर की पत्नी ने पटना हाईकोर्ट से न्याय की गुहार लगाई है. पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश को लिखे पत्र में पत्नी ने इस बात का जिक्र किया है कि पूर्व मंत्री कार्तिकेय कुमार के आदमी बिल्डर राजू कुमार पर दबाब बनाने में लगे हैं.
बिहटा निवासी बिल्डर राजू सिंह की पत्नी दिव्या सिंह ने कार्तिकेय कुमार के लोगों से खुद और पति की जान को खतरा बताया है और कहा है कि जेल में बंद उनके पति पर दबाव बनाया जा रहा है कि केस को खत्म कर लिया जाए. बिल्डर राजू सिंह की पत्नी ने चीफ जस्टिस को लिखी चिट्ठी में कहा है कि कार्तिकेय के लोग उनके पति पर लागतात प्रेशर बना रहे हैं कि केस को खत्म कर लिया जाये. राजू सिंह मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के एक मामले में जेल में बंद हैं.
बिल्डर राजू सिंह की पत्नी दिव्या सिंह का कहना है कि पिछले दिनों कुछ लोग जेल गए थे. इन लोगों ने उनके पति राजू सिंह पर केस खत्म करने या फिर समझौता करने का दबाव बनाया. दिव्या सिंह ने कहा कि उन्हें अपनी और अपने पति की जान को खतरा लग रहा है जिसके बाद उन्होंने चिट्ठी लिखकर गुहार लगाई है. इसके साथ ही दिव्या सिंह ने कहा कि मैंने मुख्य न्यायधीश महोदय से अनुरोध किया है कि बेऊर केंद्रीय कारा में लगे सीसीटीवी को सिक्योर करवाया जाए ताकि यह पता चल जाए कि कार्तिक कुमार के किन लोगों ने राजू सिंह पर दबाव बनाने के लिए सरकारी तंत्र का दुरुपयोग किया.
दिव्या सिंह ने कहा कि उनके पति से मिलने ये लोग जेल के अंदर तक पहुंच गए थे. दिव्या सिंह के आरो’पों के बाद एक बार फिर से बिहार में राजनीतिक घमासान छिड़ने की संभावना भी जताई जा रही है. मालूम हो कि अनंत सिंह के खास रहे कुमार कार्तिक को आप’राधिक मामले से जुड़े एक केस के कारण नीतीश मंत्रिमंडल से अपनी कुर्सी तक गंवानी पड़ी थी.
Be First to Comment