Press "Enter" to skip to content

बीच सड़क पर लड़के के पीछे-पीछे भागी लड़की, बोली- इससे मेरी शादी कराओ, जानें पूरा मामला

बिहार के नवादा जिले में एक युवती ने युवक से शादी करने के लिए सड़क पर हं’गामा खड़ा कर दिया. युवती टालमटोल कर रहे युवक से शादी के लिए अड़ी रही. नवादा सिविल कोर्ट के समीप हो रहे हाई वोल्टेज ड्रामा को देखने के लिए भीड़ जुट गई.

शादी से बचने के लिए युवक सड़क पर भागने लगा तो युवती और स्थानीय लोगों ने दौड़ा कर उसे पकड़ा और महिला थाना पुलिस के हवाले कर दिया (वायरल वीडियो से इमेज ग्रैब)

 

सूचना मिलने पर वहां पहुंची पुलिस को युवती ने पूरी बात बताई जिसके बाद पुलिस ने पहल करते हुए उनका विवाह करवाया. सड़क किनारे हो रहे इस हाई वोल्टेड ड्रामा का वीडियो वायरल हो रहा है. यह वायरल वीडियो पिछले सप्ताह का बतााया जा रहा है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि तीन महीने पहले युवती का रिश्ता तय हुआ था. नगर थाना क्षेत्र के महुली गांव की रहने वाली युवती का रोह थाना क्षेत्र के महकार गांव के निवासी युवक से शादी तय हुई थी. लड़का और लड़की का रिश्ता हो चुका था, मगर उनकी शादी में अड़’चन आ रही है. इसकी वजह युवक का शादी के लिए मुकर जाना था.

लड़की के परिजनों ने बताया कि तीन महीने पहले उनकी बेटी का युवक के साथ रिश्ता तय हुआ था. उन्होंने दहे’ज में महंगी मोटरसाइकिल और 50 हजार रुपये नकद दिया था. मगर शादी की तारीख पास आने पर युवक तरह-तरह के बहाने बना कर इससे टालमटोल करने लगा।

बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व युवक युवती से मिलने उसके गांव आया था. इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें साथ देख लिया जिसके बाद दोनों की शादी कराने के लिए उन्हें कोर्ट लाया गया. यहां लड़के ने दस्तावेज पर दस्तखत करने से इनकार कर दिया और वहां से भागने लगा. तब लड़कीवाले और स्थानीय युवक उसे पकड़ने के लिए पीछे-पीछे भागे. इससे नवादा सिविल कोर्ट के पास अजीबोगरीब स्थिति बन गई.

आखिर में वहां मौजूद लोगों ने लड़के को पकड़ लिया गया और दोनों को महिला थाना ले गये. महिला थाना पुलिस ने लड़का और लड़की से जरूरी पूछताछ की और दोनों के परिजनों के वहां आने का इंतजार किया. इसके बाद दोनों पक्ष की मौजूदगी में पास के मंदिर में युवक और युवती की शादी करवा दी.

Share This Article
More from NAWADAMore posts in NAWADA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *