Press "Enter" to skip to content

रिटायर्ड आईएएस की पत्‍नी और बीजेपी की पूर्व नेता सीमा पात्रा गिर’फ्तार

रांची: दिव्‍यांग युवती को बंध’क बनाने के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. दिव्‍यांग युवती को बं’धक बनाकर उनकी बेरहमी से पि’टाई करने के मामले में रांची पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भाजपा की पूर्व नेता सीमा पात्रा को गिर’फ्तार कर लिया है.

दिव्‍यांग युवती को बंधक बनाकर उनकी पिटाई करने के मामले में आरोपी बीजेपी की पूर्व नेता सीमा पात्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है. (न्‍यूज 18 हिन्‍दी)

अरगोड़ा थाना पुलिस ने हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की है. सीमा पात्रा पर आईपीसी की धारा 323/325/346 और 374 लगाई गई है. वहीं, उनपर एससी-एसटी एक्ट का मामला भी दर्ज किया गया है.

सीमा पात्रा रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र से पूर्व आइएएस महेश्वर पात्रा की पत्नी हैं. दरअसल, आइएएस महेश्वर पात्रा के घर से एक आदिवासी युवती को रेस्क्यू किया गया था. इस मामले में आरोप महेश्वर पात्रा की पत्नी सीमा पात्रा पर लगा था. विवेक वास्की नाम के शख्स ने अरगोड़ा थाने में इस बाबत शिकायत की थी. सीमा पात्रा बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी कार्यसमिति की सदस्य थीं.

क्‍या है मामला?
बता दें कि झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने घरेलू सहायिका सुनीता के मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) से पूछा था कि अब तक दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई है? उन्होंने इस मामले में प्रदेश पुलिस के रवैये पर भी चिंता प्रकट की थी.

अरगोड़ा थाना क्षेत्र में स्थित अशोक नगर के रोड नंबर-1 में सुनीता (29) नाम की युवती बतौर घरेलू सहायिका काम करती थीं. वह भारतीय प्रशासनिक सेवा से सेवानिवृत्त अधिकारी महेश्वर पात्रा के घर में कार्यरत थीं, जहां उनसे महेश्‍वर पात्रा की पत्‍नी सीमा पात्रा घर का कामकाज कराती थीं. उनपर सुनीता के साथ अत्‍याचार करने का आरोप लगा है.

महिला आयोग ने तलब की रिपोर्ट
दिव्‍यांग घरेलू सहायिका के साथ बर्बर बर्ताव करने के मामले में राष्‍ट्रीय महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है. NCW की अध्‍यक्ष रेखा शर्मा ने झारखंड के पुलिस महानिदेशक को इस संबंध में चिट्ठी लिखी है. इसमें आयोग की अध्‍यक्ष ने पीड़िता को जल्‍द से जल्‍द उचित मेडिकल सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया है. साथ ही 7 दिनों में रिपोर्ट भी तलब की है.

Share This Article
More from JHARKHANDMore posts in JHARKHAND »
More from RANCHIMore posts in RANCHI »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *