जमुई जिले के अलग-अलग थाना इलाके में लू’ट की घ’टना को अंजाम देने वाले आधा दर्जन युवकों पुलिस ने गिर’फ्तार किया है. इन युवकों के पास से लू’टी हुई दो बाइक भी पुलिस ने बरा’मद की है.
पुलिस के अनुसार बीते दिनों सिमुलतला और चंद्रमंडीह थाना इलाके में अलग-अलग लूट की तीन घट’नाओं को अंजाम दिया गया था, जिसमे दो अलग-अलग माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 81 और 54 हजार की लू’ट, दूध वाले से एक बाइक और मोबाइल की लूट की घ’टना थी.
दरअसल बीते 9 अगस्त को सिमुलतला थाना इलाके के लाहाबान के पास माइक्रो फाइनेंस कंपनी के एक कर्मी से तीन अपराधियों ने 54000 रुपए, बाइक, टैब और मोबाइल लूट लिए थे, वही दिनांक 21 अगस्त को लाहाबान में ही एक दूधवाले से बाइक और मोबाइल की लूट हुई थी.
इसके अलावा चंद्रमंडीह थाना इलाके में बीते 23 अगस्त को एक दूसरे फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 81 हजार कैश मोबाइल की लू’ट की घट’ना हुई थी. सिमुलतला और चंद्रमंडीह इलाके में लूट की घ’टनाओं से पुलिस की परेशानी बढ़ गई थी, जिसके बाद एसपी के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने जांच शुरू की थी.
कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन युवकों को गिर’फ्तार किया गया है, जिनके पास से लू’टी हुई बाइक भी बरा’मद हुई है. बताया जा रहा है कि देवघर के जसीडीह के साथ जमुई जिले के सिमुलतला और चंद्रमंडीह इलाका में यह गिरोह सक्रिय रहता है और सड़क पर लूट की घटना को अंजाम देता है, यह गिरोह खासकर बाइक लूटता है.
जमुई एसपी शौर्य सुमन ने मामले में बताया है कि इस गिरोह का सरगना विकु सिंह है जो देवघर के जसीडीह का रहने वाला है. उसके गिरोह के सदस्य जमुई, देवघर इलाके में सक्रिय रहते हुए लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं. गिरोह का सरगना बिगो खुद को डॉन कहता है और वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता है. सोशल मीडिया से उसके वीडियो निकाले गए हैं.
एसपी ने बताया कि गिरोह का सरगना के साथ चार और युवकों को चिन्हित किया गया है, जिनकी गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी. एसपी ने यह भी बताया कि सिमुलतला थाना इलाके में बीते 10 अगस्त को पत्रकार गोकुल यादव ह’त्याकांड में गो’ली मा’रने वाला अभियुक्त पंकज यादव कोर्ट में सरें’डर कर चुका है जबकि एक और अभियुक्त योगेंद्र यादव को पुलिस ने गिर’फ्तार कर लिया है.
Be First to Comment