बिहार के गोपालगंज जिले में एक रू’ह कंपा देने वाली घ’टना सामने आई है. घर के बाहर खेल रही 5 साल की बच्ची के साथ रे’प किया गया है. बच्ची की हाल’त बि’गड़ने पर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रे’प का आरो’प पड़ोस में रहने वाले एक नाबालिग पर लग रहा है.
गोपालगंज में ब’लात्कार का यह मामला ऐसे समय में सामने आया है, जब 13 साल की किशोरी के साथ गैंगरे’प की वीभत्’स घ’टना के बाद लोगों का आ’क्रोश अभी शांत भी नहीं हुआ है.
जानकारी के अनुसार, पांच साल की बच्ची के साथ रे’प की यह घ’टना कुचायकोट थाना क्षेत्र की है. पीड़ि’त बच्ची को गंभी’र हा’लत में कुचायकोट सीएचसी से सदर अस्पताल रेफर किया गया है. वा’रदात के बाद आ’रोपी घर छोड़कर फरार हो गया है.
बताया जाता है कि आरोपी भी पीड़िता का पड़ोसी ही है. आरोपी का उम्र करीब 15 साल बताया जा रहा है. रेप पीड़िता बच्ची सोमवार की शाम अपने घर के बाहर खेल रही थी. इसी दौरान 15 साल का पड़ोसी आरोपी लड़का उसके पास आया और उसे बहला-फुसला कर गांव के बाहर ले गया. परिजनों का आरोप कि लड़के ने मासूम बच्ची के साथ दुष्क’र्म की वा’रदात को अंजाम दिया.
माता-पिता गए थे बाजार
बताया जा रहा है कि वा’रदात के वक्त बच्ची के मां-बाप बाजार गए हुए थे. जब वे घर लौटे तो बच्ची रो रही थी. पी’ड़िता की बड़ी बहन ने वा’रदात की पूरी कहानी बताई. इसके बाद पी’ड़ित बच्ची को परिजन इलाज कराने के लिए कुचायकोट सीएचसी ले गए. जहां पी’ड़िता की हालत लगातार बिगड़ती देख उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
कुचायकोट थाने में एक आरो’पी के खि’लाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. आरो’पी घ’टना के बाद से ही फरार है. वहीं, इस घ’टना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है.


Be First to Comment