सीतामढ़ी के परसौनी थाना क्षेत्र के मुशहरी गांव में बिजली का क’रंट लगने से एक युवक की घट’नास्थल पर ही मौ’त हो गई। मृ’तक की पहचान मुशहरी गांव निवासी स्व. विमलेंदु शेखर सिंह के 21वर्षीय पुत्र अंकित कुमार के रूप में की गई है।
घट’ना सोमवार के देर साम की है। घट’ना कि जानकारी मिलते ही मृत’क के परिवार में कोहराम मच गया। बता दें कि इकलौते पुत्र की मौ’त से उसकी मां (शिक्षिका) पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।
ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार की साम 4 बजे अंकित कही से अपने घर पर लौटकर घर के मुख्य दरवाजा खोलकर जैसे ही अंदर घुसा की पहले से टूटकर लटका हुआ था, जिसके संपर्क में आ गया। इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना के कुछ समय बाद विद्यालय से जब मृतक की मां माण्डवी कुमारी घर पहुंची तो पुत्र को अचेत अवस्था में मृत पड़ा देखकर जोड़-जोड़ से चिल्लाने लगी। चिल्लाने की शोर सुनकर सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे। ग्रामीण मृतक को जिंदा समझकर इलाज के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल लाया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत्य घोषित कर दी।
इसके बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। वहीं घ’टना की सूचना पर प्रखंड क्षेत्र के शिक्षकों का जमावड़ा लग गया। मां माण्डवी देवी सहित परिजनों की ची’त्कार से पूरा गांव गमगीन है।
बताया गया की अंकित को हाल ही में शिवहर में सरकारी जॉब लगा था। जिसका योगदान करने का योगदान पत्र भी मिल चुका था। भादो माह के होने की वजह से वह योगदान करने की तिथि को आगे बढ़ा दिया था। अंकित के पिता मध्य विद्यालय कुम्मा में कार्यरत थे। उनकी दो साल पूर्व गांव के पास ही सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। अब शिक्षिका मांडवी अकेली हो गई है।
Be First to Comment