नवादा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के केंदुआ गांव के पास हाईटेंशन ता’र की चपे’ट में आने से फोरलेन सड़क निर्माण में लगी हाईवा में आ’ग लग गई। इसके बाद अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया।
हाइवा में सवार ड्राइवर और खलासी ने कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची अग्निशमन की टीम काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बताया जा रहा है कि केंदुआ गांव के पास हाईवा पर लदे बोल्डर को अनलोड किया जा रहा था। तभी ऊपर से गुजरे 11 हजार वोल्ट की तार हाइवा में सट गई। इसके बाद किसी तरह चालक व उप चालक कूदकर जान बचाया, लेकिन हाइवा के चारों टायर में आग लग गई।
हालांकि मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि फोरलेन निर्माण से पूर्व ही बिजली विभाग को पोल हटाने को कहा गया था, लेकिन कई स्थानों पर अभी तक पोल नहीं हटाया गया। इसके कारण यह घटना हुई।
घटना के बाद स्थानीय लोग अपने-अपने गाड़ी लेकर भागना शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों ने फायर विभाग को जानकारी दी। मौके पर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक ट्रक का चारों चक्का सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया था।
बताया जाता है कि फोर लाइन निर्माण बख्तियारपुर से रजौली तक हो रहा है, विभाग में पहले से ही बिजली विभाग को बिजली की पोल व तार हटाने को लेकर आवेदन भी दे चुके हैं। लेकिन अब तक कई जगहों पर बिजली विभाग की लापरवाही के कारण तार नहीं हटाया गया है।
Be First to Comment