भोजपुर में मंगलवार की रात बच्चों के बीच हुए वि’वाद को लेकर हथि’यारबंद बद’माशों ने घर में घुसकर एक युवक पर ताब’ड़तोड़ फाय’रिंग कर दी। इसमें युवक को तीन गो’ली लगी। ज’ख्मी युवक को काफी करीब से गो’ली मा’री गई है। इससे वह गंभीर रूप से ज’ख्मी हो गया।
इसके बाद परिजन द्वारा आनन-फानन में उसे इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। मामला जिले के चांदी थाना क्षेत्र के जलपुरा तापा गांव का है।
जख्मी युवक चांदी थाना क्षेत्र के जलपुरा–तापा गांव वार्ड नंबर 11 निवासी रविंद्र सिंह का 32 वर्षीय पुत्र कुमार है। घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है।
इधर जख्मी युवक के छोटे भाई संतोष कुमार ने बताया कि जख्मी सन्नी कुमार के चचेरे छोटे भाई अनीश से बच्चे के आपस में लेकर झगड़ा हुआ था,उसी विवाद को लेकर सन्नी ने बीच–बचाव किया था । मामला खत्म हो जाने बाद बदमाशों ने जख्मी सन्नी को फोन पर धमकी दिया था घर में घुसकर गोली मार दूंगा।



Be First to Comment